Home Top News ‘परमाणु बम है तो फोड़ दें’, राजनाथ ने राहुल को किया चैलेंज, चुनाव आयोग पर कांग्रेस है हमलावर

‘परमाणु बम है तो फोड़ दें’, राजनाथ ने राहुल को किया चैलेंज, चुनाव आयोग पर कांग्रेस है हमलावर

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Rajnath challenged Rahul

रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि एक बार राहुल गांधी ने धमकी दी थी कि जब वह बोलेंगे तो संसद में भूकंप आ जाएगा. लेकिन जब उन्होंने अपनी बात रखी, तो वह पूरी तरह बेकार साबित हुई.

Patna: चुनाव आयोग के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लगातार हमलावर रुख पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोरदार पलटवार किया है. भाजपा नेता सिंह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल के पास सबूतों का एक परमाणु बम है जो यह साबित करेगा कि चुनाव आयोग बिहार में वोट चोरी कर रहा है. राज्य की राजधानी पटना में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने आगामी विधानसभा चुनावों की तुलना एक चौराहे से की, जिसमें एक रास्ता (एनडीए के तहत) आगे की प्रगति की ओर ले जाता है और दूसरा (भारत ब्लॉक के तहत) बिहार को अराजकता और जाति संघर्ष के पुराने युग में वापस ले जाता है.

संसद में भूकंप आने की धमकी भी रही बेकार

पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने मजाकिया अंदाज में कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि उनके पास एक परमाणु बम है. अगर ऐसा है तो उन्हें इसे तुरंत विस्फोट कर देना चाहिए. उन्हें बस यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह खुद खतरे से बाहर रहें. श्री सिंह ने कहा कि देश उनके पिछले बयानों को याद करता है. रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि एक बार राहुल गांधी ने धमकी दी थी कि जब वह बोलेंगे तो संसद में भूकंप आ जाएगा. लेकिन जब उन्होंने अपनी बात रखी, तो वह पूरी तरह बेकार साबित हुई. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत का चुनाव आयोग एक ऐसी संस्था है जिसकी निर्विवाद ईमानदारी के लिए प्रतिष्ठा है. श्री सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हो.

संवैधानिक संस्था पर ओछे बयान ठीक नहीं

कहा कि विपक्ष के नेता को एक संवैधानिक संस्था के बारे में ओछे बयान देना शोभा नहीं देता. उन्होंने कांग्रेस नेता को याद दिलाया कि उनकी अपनी पार्टी के हाथ खून से रंगे हैं, जिसने 1975 में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की थी. वरिष्ठ भाजपा नेता ने बिहार में अपने 20 साल के शासन के दौरान राज्य को पटरी पर लाने में मदद करने के लिए गठबंधन सहयोगी नीतीश कुमार की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार अब बदहाल नहीं रहा. रक्षा मंत्री ने कहा कि द इकोनॉमिस्ट जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित पत्रिका, जिसने कभी बिहार को भारत का कांटा कहा था, अब इस पर ध्यान दे रही है. रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि यह एक बदलाव है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Election: बिहार में बीजेपी से जीत की चाबी छीन सकते हैं ओपी राजभर, बोले- 156 सीटों पर…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?