Home Top News Bihar Election: बिहार में बीजेपी से जीत की चाबी छीन सकते हैं ओपी राजभर, बोले- 156 सीटों पर…

Bihar Election: बिहार में बीजेपी से जीत की चाबी छीन सकते हैं ओपी राजभर, बोले- 156 सीटों पर…

by Vikas Kumar
0 comment
OP Rajbhar

राजभर ने कहा, “हमारी पहली प्राथमिकता एनडीए के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना है. लगभग 70 प्रतिशत चर्चाएं अंतिम रूप ले चुकी हैं और 30 प्रतिशत अभी भी लंबित हैं.”

SBSP chief OP Rajbhar on Bihar Election: बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने चुप्पी तोड़ी है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘अगर एनडीए के साथ बातचीत विफल होती है तो बिहार में अकेले चुनाव लड़ेंगे.’ न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, राजभर ने कहा कि अगर भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ सीटों के बंटवारे पर बातचीत नहीं बनती है, तो उनकी पार्टी आगामी बिहार चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने के लिए तैयार है.

मीडिया से क्या बोले राजभर?

शुक्रवार शाम बलिया जिले के रसड़ा स्थित अपनी पार्टी के मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए, उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री राजभर ने कहा, “हमारी पहली प्राथमिकता एनडीए के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना है. लगभग 70 प्रतिशत चर्चाएं अंतिम रूप ले चुकी हैं और 30 प्रतिशत अभी भी लंबित हैं.” उन्होंने कहा, “हालांकि, हम एक दूसरे विकल्प की भी तैयारी कर रहे हैं. अगर बिहार के कुछ नेताओं के दबाव के कारण कोई समझौता नहीं हो पाता है, तो हम स्वतंत्र रूप से चुनावी मैदान में उतरेंगे.”

INDIA ब्लॉक को लेकर क्या कहा?

राजभर ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी इंडिया ब्लॉक में शामिल नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा, “कई पार्टियां INDIA गठबंधन के बाहर काम कर रही हैं और उनमें से कुछ के साथ बातचीत चल रही है. अगर भाजपा के साथ बातचीत सफल नहीं होती है, तो हम एक अलग मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ेंगे. हम 156 सीटों पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.”

राहुल गांधी पर बरसे राजभर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए राजभर ने कहा, “जब राहुल गांधी विदेश यात्रा करते हैं, तो वे भारत की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हैं और चुनाव आयोग पर हमला करते हैं. लेकिन जब उनकी पार्टी चुनाव जीतती है, तो वे कभी ऐसी चिंताएं नहीं उठाते. अगर उन्हें लगता है कि चुनावों में धांधली हुई थी और जीत हेरफेर से हुई थी, तो उन्हें खुलकर कहना चाहिए और सबूत पेश करने चाहिए.” उन्होंने आगे आरोप लगाया कि राहुल गांधी को बिहार में हार का आभास हो गया है, इसलिए “उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की तरह बेबुनियाद बयान देना शुरू कर दिया है.” अहम ये है कि बिहार में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. सभी राजनीतिक दलों ने बिहार चुनाव के लिए कमर कस ली है. इस बीच बिहार में SIR के मुद्दे पर सियासी घमासान जारी है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के दौरे से पहले दुल्हन की तरह सजी काशी, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर, सामने आया शेड्यूल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?