दिल्ली में गर्मी का सितम अब जल्द ही खत्म होने वाला है. मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.
Delhi Weather Update: दिल्ली में गर्मी और उमस ने हाल बेहाल किया हुआ है लेकिन अब जल्दी ही लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है.भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार, तीन जून 2025 को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. IMD ने दिल्ली के कई इलाकों में आंधी-तूफान, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. सोमवार को दिल्ली में मेक्सिमम टेंपरेचर 36.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो एवरेज से 3.9 डिग्री कम है, जबकि मिनिमम टेंपरेचर 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम है.
IMD ने जारी किया ये प्रेडिक्शन
IMD ने कहा कि अगले दो दिनों में दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या आंधी-तूफान देखने को मिल सकता है. वेदर डिपार्टमेंट ने 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का प्रेडिक्शन जताया है. कहा गया कि आंधी-तूफान के दौरान हवाओं की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. मंगलवार को मेक्सिमम टेंपरेचर 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि मिनिमम टेंपरेचर 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की बात कही गई है. इस दौरान लू चलने की कोई आशंका नहीं जताई गई है. दिन के दौरान बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की बात कही गई है जिससे मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की सलाह दी है.
कैसा रहेगा बुधवार को मौसम?
बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और थोड़ी बारिश या तूफान की गतिविधि जारी रह सकती है. 5 जून से, आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तापमान में वृद्धि के साथ मौसम की स्थिति स्थिर होने का अनुमान है. 5 से 8 जून के बीच दिन का तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने वाला है, और न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़कर 26 से 28 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है.गर्मी के बावजूद, IMD ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगले सात दिनों में कोई लू की स्थिति की आशंका नहीं है. सप्ताह के अंत में हवाएं उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है, जिनकी मध्यम गति 20 से 30 किमी प्रति घंटा होगी.
क्या होता है येलो अलर्ट
India Meteorological Department की मानें तो Yellow Alert का मतलब है कि बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश/तूफान/बिजली चमकेगी और तेज हवाएं (गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा) चलेंगी. आंधी के दौरान हवा की गति 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के पिछले 24 घंटों के राष्ट्रीय बुलेटिन के अनुसार, AQI 158 पर दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- देश की खबरों का सटीक विश्लेषण सिर्फ Live Times पर, देखिए रात 8 बजे दीपक चौरसिया के साथ
