आतंक के सरगना पाकिस्तान की हकीकत दुनिया के सामने लाने के लिए भारत ने 59 सांसदों की सात टीमें तैयार की हैं.
India-Pakistan: दुनिया के सामने भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब करने की पूरी तैयारी कर ली है. इस कड़ी में भारत के सांसदों ने पूरी तरह से आतंक के सरगना पाकिस्तान के नापाक मंसूबों की सच्चाई सबके सामने रखने के लिए कमर कस ली है. भारत ने सांसदों के डेलीगेशन बनाए हैं जिनमें न सिर्फ केंद्रीय पार्टी के नेताओं को जगह मिली है बल्कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं को भी शामिल किया गया है. भारत ने इसके जरिए एकजुटता दिखाने की कोशिश की है साथ ही स्पष्ट संदेश भी दिया है कि भले ही देश में मतभेद हों लेकिन मनभेद बिल्कुल भी नहीं हैं और राष्ट्र के मुद्दे पर हर भारतवासी एक है.
डेलीगेशन मे कौनसे सांसद हैं शामिल?
संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार, 17 मई 2025 की रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डेलीगेशन टीम की जानकारी दी. किरेन रिजिजू ने इसके साथ ही वो एक लिस्ट भी पोस्ट की. इस लिस्ट में सांसदों की सात टीमें बनाई गई हैं और हर टीम में एक सांसद को लीडर नियुक्त किया गया है. लिस्ट में सांसदों के साथ ही ये भी मेंशन किया गया है कि कौनसी टीम किन देशों का दौरा करेगी.
किन देशों का दौरा करेंगी टीमें?

पहली टीम की अध्यक्षता बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा करेंगे. इस टीम में कुल आठ सांसद शामिल हैं. ये टीम सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा करेगी. इस टीम में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, फांगोन कोन्याक, रेखा शर्मा शामिल हैं. इसके अलावा एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद और हर्ष सिंघला शामिल हैं.

दूसरी टीम की अध्यक्षता बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद करेंगे. ये टीम यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय यूनियन, इटली और डेनमार्क जाएगी. टीम में बीजेपी सांसद दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी, गुलाम अली खटाना, कांग्रेस सांसद अमर सिंह, बीजेपी नेता समित भट्टाचार्य, एमजे अकबर और सांसद पंकज सरन शामिल हैं.

तीसरी टीम की अध्यक्षता जेडीयू के सांसद संजय कुमार झा करेंगे. ये टीम इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया रिपब्लिक, जापान और सिंगापुर जाएगी. इस टीम में बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, टीएमसी सांसद यूसुफ पठान, बीजेपी नेता बृज लाल, सीपीआई नेता जॉन ब्रिटास , प्रधान बरुआ, हेमांग जोशी, सलमान खुर्शीद और मोहन कुमार शामिल हैं.

चौथी टीम की अध्यक्षता शिवसेना नेता श्रीकांत एकनाथ शिंदे करेंगे. ये टीम यूएई, लाइबेरिया, कॉन्गो और सिएरा लियोन जाएगी. इस टीम में दिल्ली की बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, ईटी मोहम्मद बशीर, अतुल गर्ग, बीजेडी नेता सस्मित पात्रा, मनन कुमार मिश्रा, एसएस अहलुवालिया और सुजान चिनॉय शामिल हैं.

पांचवीं टीम की अध्यक्षता कांग्रेस सांसद शशि थरूर करेंगे. ये टीम अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया जाएगी. इस टीम में लोजपा सांसद संभावी, जेएमएम सांसद सरफराज अहमद, टीडीपी सांसद जीएम हरीश बालायोगी, बीजेपी सांसद शशांक मनी त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलीता. मिलिंद मुरली देवड़ा, तरणजीत सिंह संधू और तेजस्वी सूर्या शामिल किए गए हैं.

छठी टीम की अध्यक्षता डीएमके नेता कनिमोझी करुणानिधी करेंगी. ये टीम स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस जाएगी. इस टीम में एसपी सांसद राजीव राय, एनसी सांसद मियां अल्ताफ अहमद, बीजेपी सांसद बृजेश चौटा, आरजेडी सांसद प्रेम चंद गुप्ता, आप सांसद अशोक कुमार मित्तल, मंजीव एस पुरी और जावेद अशरफ शामिल हैं.

सातवीं टीम की अध्यक्षता एनसीपी (SCP) नेता सुप्रिया सुले करेंगी. ये टीम मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका जाएगी. इस टीम में बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी, AAP सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, बीजेपी नेता अनुराग सिंह ठाकुर, टीडीपी नेता कृष्ण देवरायलू, आनंद शर्मा, वी मुरलीधरन और सैयद अकबरुद्दीन भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- ‘RSS और मुसलमान कभी नहीं मिलेंगे…’ मोहन भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने किया पलटवार