Eminent Cricketer Virat Kohli : विराट कोहली ने भारत और क्रिकेट दोनों को आगे बढ़ाया है. उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान भी टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में 42 महीनों तक टॉप पर बनाए रखा था.
Eminent Cricketer Virat Kohli : भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे फॉर्मेट में महान खिलाड़ी माना जाता है. उन्होंने जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया था तो उस दौरान उनको क्रिकेट की दुनिया में नई प्रसिद्धि प्राप्त हो गई थी. रन मशीन ने फिलहाल टेस्ट और टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वह वर्तमान में सिर्फ वनडे खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया से जुड़े हुए हैं. कोहली के अगर वनडे का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 302 मुकाबले खेले हैं और इसमें उन्होंने 14181 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने 51 शतकीय पारी खेली है और 74 अर्धशतक भी लगाए हैं. इसी बीच एक पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए केंद्र मोदी सरकार से आग्रह किया है.
कोहली ने शानदार काम किया
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में विराट कोहली के लिए बड़ी मांग कर दी. उनका कहना है कि विराट कोहली ने भारत और क्रिकेट की दुनिया के लिए शानदार काम किया है. उन्होंने भारतीय टीम का नेतृत्व किया है और अपने दम पर कई सारी जीत में अहम योगदान दिया है. ऐसे में रन मशीन को देश के सबसे बड़े पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. बता दें कि साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विराट कोहली का करियर उतार-चढ़ाव के दौर से भी गुजरा है, लेकिन इस बात से सभी सहमत हैं कि कई ऐसी पारियां खेली जहां पर टीम इंडिया हार की कगार पर खड़ी थी और वह इसको जीत की दहलीज तक ले गए.
यह भी पढ़ें- WWE SmackDown में Money in the Bank क्वालीफाइंग में हुआ बड़ा फेरबदल, फैमस स्टार ने किया कमाल
कप्तानी करते हुए खेले सबसे ज्यादा मैच
विराट कोहली ने अपने 14 साल के टेस्ट करियर को काफी इंजॉय किया और उन्होंने कभी हार नहीं मानी. इस खेल को उन्होंने 12 मई, 2025 को अलविदा कह दिया और अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए दिखाई देंगे. इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट और टी-20 से संन्यास का एलान कर दिया है और वह भी सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान करने के साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट भी किया. इस पोस्ट में रन मशीन ने लिखा कि इस फॉर्मेट ने मुझे जो खुशी दी है और साथ में जो सबक सिखाया है वो मैं पूरी जिंदगी नहीं भूलूंगा. बता दें कि रन मशीन की कप्तानी में भारतीय टीम ने 68 मुकाबले खेले हैं जिसमें 40 टेस्ट जीते, 17 हारे और 11 मैच ड्रॉ हुए हैं.
