Raja Raghuvanshi Murder Case : नवविवाहित जोड़े के लापता होने के बाद इंदौर में कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इसी बीच इंदौर के मेयर ने कहा कि रघुवंशी हत्याकांड दुर्भाग्यपूर्ण है और इसको किसी खास जगह से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.
Raja Raghuvanshi Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder Case) ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. पुलिस की छानबीन के साथ ही आम लोग हैरान हैं कि एक महिला शादी के कुछ दिन बाद ही अपने पति का मर्डर कर सकती है. अभी तक की जांच के हिसाब से पता चल रहा है कि सोनम ने ही अपने पति रघुवंशी की हत्या की है. इस मामले में SIT ने भी जांच शुरू कर दी है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को कहा कि मेघालय में व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या पर स्थानीय लोगों की तीखी प्रतिक्रिया से अगर पूर्वोत्तर राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाया है. मेयर ने रघुवंशी की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा कि पूर्वोत्तर में पर्यटन पर असर पड़ा है.
23 मई हो गए थे लापता
मेघालय पुलिस के अनुसार, इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम (25) अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश में कथित रूप से शामिल है. सोनम को उसके दोनों ने योजना को अंजाम देने के लिए तीन हत्यारों को काम पर रखा था. बता दें कि राजा रघुवंशी (29) और उनकी पत्नी सोनम के साथ शादी 11 मई को हुई थी. वे 23 मई को मेघालय में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गए थे. इसके बाद 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक झरने के पास मिला था. वहीं, शव मिलने के बाद मेघालय पुलिस ने जांच शुरू कर दी. इसी बीच बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश और यूपी के गाजपुर से रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था.
मेघालय पुलिस ने की तत्काल जांच
दूसरी तरफ नवविवाहित जोड़े के लापता होने के बाद इंदौर में कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. साथ ही मेघालय पुलिस की जांच और पूर्वोत्तर राज्य में पर्यटक पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. इन प्रतिक्रियाओं के बीच महापौर ने समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा कि अगर किसी भी कारण से मेघालय की छवि या पर्यटन प्रभावित हुआ है तो मैं इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि मेघालय पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की है और कुछ ही दिनों में हत्या के मामले में को सुलझाने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद कुछ समय के लिए पूर्वोत्तर में रहा हूं और मेरा मानना है कि वहां पर पर्यटक सुरक्षित हैं. मेयर ने कहा कि रघुवंशी हत्या काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और उसको किसी खास जगह से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- स्कॉलरशिप को मुद्दा बनाकर राहुल गांधी ने भरी हुंकार! प्रधानमंत्री को लिखा पत्र; कही ये बातें