Home मनोरंजन Panchayat 4 Trailer Out: चुनावी रंग में रंगा फुलेरा, ‘पंचायत 4’ का ट्रेलर धमाकेदार अंदाज में रिलीज

Panchayat 4 Trailer Out: चुनावी रंग में रंगा फुलेरा, ‘पंचायत 4’ का ट्रेलर धमाकेदार अंदाज में रिलीज

by Jiya Kaushik
0 comment
Panchayat 4

Panchayat 4 Trailer Out: अब देखना ये है कि फुलेरा की सत्ता की कुर्सी पर कौन बैठेगा, मंजू देवी या क्रांति देवी? और क्या सचिव जी और रिंकी की कहानी में कोई नया मोड़ आएगा? इन सारे सवालों के जवाब जल्द ही ‘पंचायत 4’ में मिलेंगे.

Panchayat 4 Trailer Out: OTT की सबसे चहेती और चर्चित सीरीज ‘पंचायत’ एक बार फिर लौट आई है, और इस बार पहले से ज्यादा मजेदार, ज्यादा दिलचस्प और पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगी हुई. ‘पंचायत 4’ का ट्रेलर आखिरकार मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, और इसके साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है.

फुलेरा में मचा चुनावी घमासान

इस बार की कहानी फुलेरा गांव के चुनावी मैदान पर टिकी है. पंचायत चुनाव के चलते पूरे गांव में सरगर्मी छाई हुई है. दो बड़ी ताकतें आमने-सामने हैं, एक ओर मंजू देवी, जिनकी राजनीतिक पकड़ पहले से मजबूत है, वहीं दूसरी ओर हैं क्रांति देवी, जो हर हाल में कुर्सी पर बैठना चाहती हैं. दोनों ही अपने-अपने तरीकों से गांव वालों को रिझाने में लगी हैं. हर नुक्कड़ पर भाषण, हर गली में पोस्टर, और हर चौपाल पर चर्चा, फुलेरा अब सिर्फ गांव नहीं, चुनावी रणभूमि बन चुका है.

राजनीति के बीच पनपती लव स्टोरी

जहां एक ओर राजनीति का रंग गहराता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी भी धीरे-धीरे परवान चढ़ती दिखाई दे रही है. ट्रेलर की शुरुआत ही दोनों के संवाद से होती है, जिसमें इलेक्शन हारने का डर, रिश्ता और भविष्य तीनों की झलक मिलती है. रिंकी की चिंता, सचिव जी की गंभीरता और दोनों के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को इस सीजन में कुछ नए मोड़ों का वादा करती है.

डायलॉग्स और ड्रामा ने फिर जीता दिल

ट्रेलर में पंचायती राजनीति की असल झलक देखने को मिलती है वादे, प्रचार, तकरार, भावनाएं और जुबानी जंग. मंजू देवी का आत्मविश्वास और क्रांति देवी की चुनौती दोनों ही कहानी में रोमांच भरते हैं. सचिव जी का पिट जाना और उसका राजनीतिक मुद्दा बन जाना, इस सीजन को और भी दिलचस्प बनाता है. वहीं, रिंकी द्वारा मां के लिए बनाया गया फैन पेज गांव की नई सोच और युवा भागीदारी की झलक भी दिखाता है.

पुराने किरदार, नई कहानी, दोगुना मजा

अपने चिर-परिचित अंदाज में ‘पंचायत 4’ में वही प्यारे चेहरे वापस आ रहे हैं. जितेंद्र कुमार एक बार फिर सचिव जी के रोल में, जिनके कंधों पर जिम्मेदारियों का बोझ है, लेकिन दिल में रिंकी के लिए जगह भी. साथ में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका जैसे शानदार कलाकार भी अपने-अपने किरदारों में जान डालते नजर आएंगे.

सियासत, रोमांस और हंसी का तगड़ा तड़का

ट्रेलर से एक बात साफ हो जाती है की‘पंचायत 4’ में राजनीति के खेल के साथ-साथ रिश्तों का तानाबाना भी खूबसूरती से बुना गया है. पंचायत चुनाव के बहाने गांव की बदलती राजनीति, पीढ़ियों की सोच में अंतर और प्रेम की मासूमियत, सबकुछ इस सीजन में मिलेगा, वो भी एकदम देसी अंदाज में.

रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म

‘पंचायत 4’ को डायरेक्ट किया है दीपक कुमार मिश्रा ने और इसे लिखा है चंदन कुमार ने. यह सीरीज जल्दी ही Amazon Prime Video पर स्ट्रीम की जाएगी. ट्रेलर देख लेने के बाद अब बस इंतजार है उस दिन का जब फुलेरा एक बार फिर हमारी स्क्रीन पर जिंदगी का नया अध्याय सुनाएगा.

यह भी पढ़ें: आप भी चाहतीं हैं पंजाबन मुटियार बनना तो जरूर ट्राय करें पंजाबी सूट के ये 5 डिजाइन, सोनम बाजवा भी हो जाएगी फैल!

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?