MBA कॉलेज को लेकर अगर आप भी कन्फ्यूज हैं तो अब आपकी कन्फ्यूजन दूर हो सकती है. हम कुछ ऐसे कॉलेज आपको बता रहे हैं जहां से स्टडी करके आप अच्छा पैकेज हासिल कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स का प्लान अक्सर MBA (Master of Business Administration) करने का होता है लेकिन वो अच्छे कॉलेज और वहां की फीस को लेकर काफी परेशान रहते हैं. स्टूडेंट्स के साथ ही पैरेंट्स भी बच्चों के करियर को लेकर काफी टेंस रहते हैं. अगर आपका सपना भी MBA करने का है तो आज हम आपको कुछ अच्छे कॉलेज बताने वाले हैं जहां से आप ये कोर्स करके अपने ख्वाब को हकीकत में बदल सकते हैं. उम्मीद है कि ये जानकारी आपके लिए काफी मददगार साबित होगी. वैसे तो देशभर में MBA का कोर्स कराने वाले कई कॉलेज मौजूद हैं लेकिन आज हम बात झारखंड की कैपिटल रांची की करेंगे. अगर आपका प्लान झारखंड की राजधानी रांची से MBA करने का है तो यहां तीन कॉलेज हैं जो काफी रेप्यूटेड हैं. रांची में स्थित IIM, जेवियर इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड.
तो चलिए आपको इन कॉलेजों की डिटेल बताते हैं-
IIM, Ranchi
रांची के पुंदाग में आईआईएम स्थित है. बात अगर यहां के पैकेज की करें तो यहां से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को 2025 में Highest package 55 लाख रहा. Average Package 30-35 लाख रुपये रहता है. अब आप फीस को लेकर जरूर सोच रहे होंगे तो आपको बता दें कि यहां की फीस पर ईयर 18 लाख रुपये है. यहां Placement के लिए हर बड़ी कंपनी आती है जिसमें HDFC Finance, Google, Kotak और Microsoft भी शामिल हैं. यानी कि स्टूडेंट्स के पास ढेरों ऑल्टरनेटिव्स मौजूद हैं.
जेवियर इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस
रांची के पुरुलिया रोड जेवर इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस स्थित है. इस इंस्टीट्यूट की सालाना फीस करीब नौ लाख रुपये है. यहां के स्टूडेंट्स को भी 20 से 30 लाख रुपये का एवरेज पैकेज ऑफर होता है. यहां भी टाटा कंपनी से लेकर एलएनटी जैसी कई कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड
रांची के ब्रंबै में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड स्थित है. यहां का कैंपस जितना खूबसूरत है, इतनी ही हाई क्वालिटी की है यहां की एजुकेशन. यहां से पढ़ने के बाद भी 10 से 15 लाख रुपये का पैकेज मिलता है. बाकी इंस्टीट्यूट और कॉलेज की तुलना में यहां की फीस कम है. यहां सालाना 80,000 रुपये फीस वसूली जाती है. बजट में MBA करने वालों के लिए ये परफेक्ट डेस्टिनेशन है. अगर आपने यहां पढ़ाई की तो उसके बाद आपको 55 से 70 लाख रुपये तक पैकेज मिलता है.
NOTE- इस खबर का उद्देश्य सिर्फ लोगों तक MBA कॉलेज की जानकारी देना है. LIVE TIMES किसी भी कॉलेज और इंस्टीट्यूट का फेवर नहीं करता है. एडमिशन लेते समय आप यहां की वेबसाइट्स को अच्छी तरह से देख लें और अपने पैरेंट्स या टीचर से भी जरूर चर्चा करें.
ये भी पढ़ें- NEET-PG 2025 परीक्षा 3 अगस्त को, सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद NBE ने लिया फैसला, एक पाली में होगी परीक्षा