राजस्थान के चुरू जिले में भारतीय वायुसेना के जगुआर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एकबार फिर विमानों की सुरक्षा सवालों के घेरे में आ गई है.
Jaguar fighter jet crashes in Rajasthan: बुधवार को राजस्थान के चुरू जिले में भारतीय वायुसेना के जगुआर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, राजलदेसर के एसएचओ कमलेश ने बताया कि विमान दोपहर करीब 1.25 बजे भनोदा गांव के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल के पास मानव शरीर के अंग मिले हैं लेकिन अभी तक इस शव की पुष्टि नहीं हो सकी है.
स्थानीय लोगों ने क्या बताया?
मिला जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें जलता हुआ मलबा मिला. रतनगढ़ के सर्किल ऑफिसर अनिल कुमार ने बताया कि राजलदेसर और रतनगढ़ पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी, दमकल विभाग और एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
विमानन सुरक्षा पर हुई चर्चा
इस बीच खबर है कि बुधवार को संसदीय समिति की बैठक में विमानन सुरक्षा पर चर्चा हुई है. विमानन क्षेत्र में सुरक्षा पर संसदीय समिति की बुधवार को एक दिवसीय बैठक में सदस्यों ने आधिकारिक एजेंसियों और निजी एयरलाइनों द्वारा अपनाए जा रहे सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं. अहम ये है कि यह मुद्दा पिछले महीने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद से काफी चर्चा में है. सूत्रों ने बताया कि कुछ सदस्यों में विमानन नियामक डीजीसीए में बड़ी संख्या में रिक्तियों को लेकर चिंता है, जबकि कुछ अन्य ने एजेंसी द्वारा समिति की कई पूर्व सिफारिशों को लागू नहीं करने की बात कही. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) सहित कई आधिकारिक एजेंसियों द्वारा जदयू सांसद संजय कुमार झा की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष प्रस्तुतियां देने की उम्मीद है.
बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल?
एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन उन एयरलाइनों के प्रतिनिधियों में शामिल हैं जो कई अन्य हितधारकों के अलावा बैठक में भाग ले रहे हैं. इनमें से कई अधिकारी मंगलवार को हुई एक अन्य संसदीय समिति की बैठक में भी शामिल थे. डीजीसीए ने मंगलवार को कहा था कि वह हवाई टिकटों की कीमतों में वृद्धि को रोकने के लिए एक तंत्र लागू करेगा, जो हाल ही में महाकुंभ और पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद देखी गई थी. अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद हवाई सुरक्षा को लेकर चिंताओं के साथ-साथ यह मुद्दा लोक लेखा समिति की कार्यवाही में भी छाया रहा. 12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद लंदन जाने वाला एयर इंडिया का एक विमान एक छात्रावास परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें विमान में सवार 241 लोग और जमीन पर कई अन्य लोग मारे गए.
ये भी पढ़ें- युद्धपोत ‘निस्तार’ से भारतीय नौसेना की बढ़ी ताकत, समुद्र में 1000 मीटर की गहराई तक लेगा दुश्मनों की टोह
