Home Top News ‘सीटी रवि के खिलाफ सबूत’, विधान परिषद में अपशब्दों के इस्तेमाल पर कर्नाटक के सीएम का बड़ा दावा

‘सीटी रवि के खिलाफ सबूत’, विधान परिषद में अपशब्दों के इस्तेमाल पर कर्नाटक के सीएम का बड़ा दावा

by Divyansh Sharma
0 comment
Karnataka News, CT Ravi, Siddaramaiah

Karnataka News: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दावा किया है कि सीटी रवि की ओर से की गए कर्नाटक विधान परिषद में अपशब्दों का उपयोग करने के सबूत हैं.

Karnataka News: कर्नाटक में BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के MLC सीटी रवि की टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बहुत बड़ा बयान दिया. उन्होंने सीटी रवि की टिप्पणी को निंदनीय करार दिया और उन्होंने दावा किया है कि कर्नाटक विधान परिषद में सीटी रवि की ओर से की गए अपशब्दों के इस्तेमाल के सबूत हैं.

अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल का आरोप

दरअसल, दावा किया जा रहा है कि BJP के MLC सीटी रवि ने महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर के खिलाफ कथित तौर पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था. इसी मामले में लक्ष्मी हेब्बलकर ने बेलगावी के हिरेबागीवाड़ी पुलिस स्टेशन में सीटी रवि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. सीटी रवि को पूछताछ के लिए खानपुरा पुलिस स्टेशन में भी केस दर्ज किया गया.

इसके बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. सीटी रवि ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था. शुक्रवार को ही कर्नाटक हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. इसी मामले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बहुत बड़ा दावा करते हुए रविवार को कहा है कि हम मामले की जांच करवा रहे हैं, क्योंकि यह एक आपराधिक अपराध है. फिर सीटी रवि न्यायिक जांच की मांग क्यों कर रहे हैं?

यह भी पढ़ें: लाइफ इंश्योरेंस पर नहीं मिली छूट, यूज्ड कार खरीदने पर बढ़ा टैक्स; जानें GST काउंसिल के बड़े निर्णय

शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन का मामला

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आगे कहा कि यह साबित करने के लिए ऑडियो और वीडियो सबूत मौजूद हैं कि BJP के MLC सीटी रवि ने 19 दिसंबर को विधान परिषद में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ अमर्यादित और अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. उन्होंने जोर देकर कहा कि कई MLC ने इस घटनाक्रम को देखा है. उन्होंने दावा किया कि अमर्यादित और अपशब्दों का इस्तेमाल आपराधिक अपराध के समान है.

साथ ही उन्होंने सीटी रवि के बयान को सबसे ज्यादा निंदनीय करार दिया. वही, दूसरी ओर BJP के MLC सीटी रवि ने शनिवार को आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता और पुलिस उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. एक लिखित शिकायत में सीटी रवि ने कहा था कि अगर उन्हें कुछ भी होता है तो राज्य की पुलिस और कांग्रेस इस घटना की जिम्मेदार होगी. बता दें कि इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि उन्हें चोट भी लगी है.

यह भी पढ़ें: नमो भारत ट्रेन में सफर करने वालों के लिए राहत की खबर! टिकट पर मिलेगा डिस्काउंट, बस करना होगा ये काम

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?