Home Latest लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने गढ़वाल राइफल्स के कर्नल ऑफ द रेजिमेंट का संभाला पदभार

लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने गढ़वाल राइफल्स के कर्नल ऑफ द रेजिमेंट का संभाला पदभार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Lt Gen DS Rana

उत्तराखंड के लैंसडाउन में गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ बैटन का औपचारिक हस्तांतरण हुआ.

New Delhi: भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं और भावनाओं को दर्शाते हुए एक भव्य समारोह में अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल दिनेश सिंह राणा ने गढ़वाल राइफल्स की रेजिमेंट के 23वें कर्नल के रूप में पदभार संभाल लिया है. वे उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि का स्थान लेंगे.

पूरे सैन्य सम्मान के साथ बैटन का हस्तांतरण

उत्तराखंड के लैंसडाउन में गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ बैटन का औपचारिक हस्तांतरण हुआ. इसमें भारतीय सेना की सबसे प्रतिष्ठित पैदल सेना रेजिमेंटों में से एक की गौरवशाली वंशावली, वीरता और समय-सम्मानित विरासत का जश्न मनाया गया, जिसमें स्काउट बटालियन सहित 27 बटालियन शामिल हैं. अपने कार्यकाल के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने अनुकरणीय नेतृत्व प्रदान किया और रेजिमेंटल बंधन को मजबूत किया, जो गढ़वाल राइफल्स को परिभाषित करने वाले व्यावसायिकता और सौहार्द के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हैं.

सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर

लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा एक कुशल नेतृत्वकर्ता और सम्मानित अधिकारी, परिचालन अनुभव और रणनीतिक कौशल का खजाना लेकर आए हैं. रेजिमेंट के 23वें कर्नल का पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने वीर गढ़वाली योद्धाओं के चरित्र, अनुशासन और सैन्य विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जो हमेशा राष्ट्र की सेवा में अडिग रहे हैं. कार्यवाही के हिस्से के रूप में, लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया और रेजिमेंट के बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करते हुए युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

भारत और मेडागास्कर के रक्षा संबंध होंगे और मजबूत

उधर, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 25 से 27 जून तक मेडागास्कर की राजधानी अन्टाननरीवो की आधिकारिक यात्रा की. इस अवसर पर उन्होंने एक उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. रक्षा राज्य मंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान मेडागास्कर के स्वतंत्रता दिवस की 65वीं वर्षगांठ और मालागासी सशस्त्र बलों के गठन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया. श्री सेठ ने मेडागास्कर के सशस्त्र बल मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल साहिवेलो लाला मोन्जा डेल्फिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस मौके पर दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को गति देने और विशेष रूप से समुद्री सुरक्षा व क्षमता निर्माण को विस्तार देने के तौर-तरीकों पर चर्चा की.

मेडागास्कर की विकास यात्रा में भारत भागीदार

उन्होंने मेडागास्कर के प्रधानमंत्री क्रिश्चियन एनत्से से भी मुलाकात की और मेडागास्कर की स्वतंत्रता की 65वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उनको हार्दिक शुभकामनाएं दीं. रक्षा राज्य मंत्री अन्टाननरीवो में दूतावास द्वारा आयोजित भारतीय सामुदायिक स्वागत समारोह में शामिल हुए. उन्होंने मेडागास्कर में भारतीय समुदाय के सदस्यों को भारत में हाल के घटनाक्रमों और प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में वर्तमान में चल रहे आर्थिक परिवर्तनकारी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. हिंद महासागर क्षेत्र में निकट पड़ोसी और सहयोगी विकासशील देशों के रूप में भारत तथा मेडागास्कर के बीच दीर्घकालिक मैत्री एवं लोगों के बीच मित्रवत संपर्क है. मेडागास्कर की विकास यात्रा में भारत एक विश्वसनीय और प्रतिबद्ध भागीदार बना रहेगा.

ये भी पढ़ेंः शुभांशु शुक्ला पहुंचे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, डॉकिंग हुई पूरी; पढ़ें पूरी डिटेल

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00