WI vs AUS First Test Match : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच में टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इसी बीच WI के कप्तान अंपायर के फैसले से काफी निराश दिखे. साथ ही टीम के हेड कोच ने भी अपनी शिकायत दर्ज की.
WI vs AUS First Test Match : बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया और इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज काफी निराश दिखे और उन्हें काफी गुस्सा भी आया. WI के कप्तान का यह गुस्सा किसी विरोधी टीम के प्लेयर के खिलाफ नहीं बल्कि अंपायर के खिलाफ है. रोस्टन चेज का मानना है कि इस मुकाबले में अंपायर ने कई सारे फैसले गलत दिए हैं और अब इस अंपायर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला तीसरे दिन में ही 159 रनों से जीत लिया. इस मुकाबले में जीत के लिए वेस्टइंडीज को 301 रनों की जरूरत थी और 141 रनों पर ढेर हो गई.
कप्तान ने अंपायर पर निकाली भड़ास
हार के बाद चेज ने दावा किया कि अंपायर ने इस मैच में कई गलत निर्णय दिए हैं और गलत फैसलों की वजह से अंपायर पर भी पेनाल्टी लगनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अंपायर के गलत फैसले की वजह एक खिलाड़ी का करियर बर्बाद हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि जब कोई खिलाड़ी खेल की भावना और नियम को तोड़ता है तो उसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई होती है और मुझे लगता है कि जब अंपायर गलत फैसला देने लगे तो उनके ऊपर भी पेनाल्टी लगनी चाहिए ताकि इस तरह के गलत फैसले देने से अंपायर बचे. चेज ने कहा कि अंपायर कैसा भी फैसला दे दें लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है और इसकी वजह है कि कोई भी प्लेयर उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल नहीं खड़ा करता है.
शिकायत लेकर हेड कोच अंपायर के पास पहुंचे
आपको बताते चलें कि इस मैच में तीन फैसलों की वजह से काफी विवाद हुआ. मामला यह है कि मैच के पहले दिन टीवी अंपायर ने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ट्रेविस को आउट करार नहीं दिया क्योंकि उनके पास पर्याप्त सबूत नहीं थे. दूसरे दिन चेज को LBW आउट करार दिया गया, जबकि कैमरे में इनसाइड एज साफ दिखाई नहीं दे रहा था. इसके अलावा शाई होप को आउट करार दे दिया जब विकेट कीपर एलेक्स कैरी ने काफी नीचे गेंद को लपका था और उस वक्त लग रहा था कि गेंद जमीन से टकराई है. बता दें कि टीम के हेड कोच डैरेन सैमी ने इस मामले में रैफरी जवागल श्रीनाथ से बात की थी और अपनी सारी समस्याओं को उनके सामने रखा दिया था. वेस्टइंडीज की कोशिश होगी कि वह दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में वापसी कर ले.
यह भी पढ़ें- ‘तू भंवरा से मिलल बाडू…’, भोजपुरी सॉन्ग पर लंदन की गलियों में Ishan Kishan ने लगाए ठुमके! देखें वीडियो