PM Modi: आज यानी 30 मई, गुरुवार को PM नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 2 दिनों तक ध्यान करेंगे जिसके चलते जिले में कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है.
30 May, 2024
Kanyakumari Rock Memorial In Tamil Nadu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 मई, गुरुवार को कन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में दो दिन तक ध्यान अभ्यास करेंगे, जिसके मद्देनजर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी यहां 45 घंटे ठहरेंगे, जिसके मद्देनजर कड़ी सुरक्षा सहित सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बताया कि गुरुवार शाम लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान के खत्म होने के बाद मोदी स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए स्मारक ‘रॉक मेमोरियल’ में ध्यान लगाएंगे.
2019 में केदारनाथ गुफा में लगाया था ध्यान
प्रधानमंत्री ने 2019 लोकसभा चुनाव में प्रचार के बाद केदारनाथ गुफा में भी इसी तरह ध्यान लगाया था. प्रधानमंत्री का ये दौरा एक जून को लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी दौर के वोटिंग से ठीक पहले हो रहा है, जिसपर कांग्रेस और डीएमके ने आपत्ति जताई और प्रधानमंत्री की आध्यात्मिक यात्रा के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया. बीजेपी नेताओं ने बताया कि मोदी 30 मई की शाम से एक जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान लगाएंगे.
भगवती अम्मन मंदिर में भी कर सकते हैं पूजा
प्रधानमंत्री यहां के प्रसिद्ध श्री भगवती अम्मन मंदिर में पूजा भी कर सकते हैं. एक जून को अपनी रवानगी से पहले प्रधानमंत्री मोदी संभवतः तमिल कवि तिरुवल्लुवर की 133 फुट ऊंची प्रतिमा को भी देखने के लिए जा सकते हैं. ये प्रतिमा रॉक मेमोरियल के ठीक बगल में है. मोदी की यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके प्रवास के दौरान दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट
