बिहार की राजधानी पटना में 10 जून को न्यूज चैनल लाइव टाइम्स का अगला कॉन्क्लेव होगा जिसमें विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज शिरकत करेंगे.
LT Xchange 2nd Edition in Bihar: बिहार से आने वाली हर खबर मौजूदा वक्त में सुर्खियां बन रही हैं जिसकी वजह साफ है कि हिंदी पट्टी के इस राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. बिहार में सत्ता की चाबी सभी राजनीतिक दलों के लिए बेहद अहम है, यही कारण है कि सभी राजनीतिक दल और नेता सक्रिय हो चुके हैं और लगातार बिहार की धरती से विपक्षियों पर निशाना साध रहे हैं. बिहार सभी राजनीतिक दलों के लिए नाक का सवाल बन चुका है. मौके की नजाकत और दर्शकों की जिज्ञासा को देखते हुए अब न्यूज चैनल लाइव टाइम्स ने भी फोकस को बिहार पर शिफ्ट किया है. उत्तर प्रदेश के बाद अब न्यूज चैनल लाइव टाइम्स का अगला कॉन्क्लेव बिहार की राजधानी पटना में होने जा रहा है. 10 जून 2025 को पटना के होटल चाणक्य में होने वाले LT XCHANGE के इस Edition में कई राजनीतिक दिग्गज शिरकत करेंगे.
कौन-कौन नेता होंगे शामिल?
इस कॉन्क्लेव में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल होंगे. दोनों ही नेताओं से भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी साथ ही जानने की कोशिश की जाएगी कि इनकी पार्टी इस बार किन मुद्दों को लेकर बिहार की जनता के बीच जाने वाली है. राजनीतिक दिग्गज मान रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार चुनाव में लोग अपना प्यार बीजेपी पर लुटा सकते हैं और एकबार फिर राज्य में बीजेपी के समर्थन वाली सरकार बन सकती है. इनके अलावा बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन, बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार, CPIML- लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और राज्य सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन भी शामिल होंगे. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी LT XCHANGE के अगले Edition में शामिल होंगे.. बिहार में प्रशांत किशोर भी तीसरा और मजबूत धड़ा बनकर उभरे हैं. प्रशांत किशोर से उनकी योजनाओं समेत आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में किन मुद्दों पर बाकी राजनीतिक दलों को घेरते दिखेंगे, इसे लेकर भी चर्चा होगी.
कहां देख सकेंगे आप कॉन्क्लेव को Live?
जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले संजय झा भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान संजय झा बिहार के आगामी प्रोजेक्ट समेत बीते पांच सालों में सरकार के कार्यों पर भी रोशनी डाल सकते हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एंव नेता विपक्ष तेजस्वी यादव भी लाइव टाइम्स के इस कॉन्क्लेव में शामिल होंगे. अनुमान है कि तेजस्वी यादव इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध सकते हैं. 10 जून को सुबह 11 बजे से लगातार Live Times के सभी Digital प्लेटफॉर्म्स पर आप इस कॉन्क्लेव को लाइव देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Eid-ul-Adha : देश में अमन-चैन की दुआ में उठे हजारों हाथ, अकीदत के साथ अदा की नमाज