Home National Assembly Election Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान जारी, जानें चुनाव का हर अपडेट

Assembly Election Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान जारी, जानें चुनाव का हर अपडेट

by Rashmi Rani
0 comment
Assembly Elections Live: महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर और झारखंड का दूसरा चरण का मतदान शुरू

Assembly Elections Live: महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वहीं, झारखंड में पहले चरण का चुनाव हो चुका है और दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है.

Assembly Elections Live: महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वहीं, झारखंड में पहले चरण का चुनाव हो चुका है और दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मुकाबला है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से NCP उम्मीदवार अजित पवार ने वोट डालने के बाद कहा कि यहां महायुति सरकार बनाने जा रही है.

Assembly Elections Live Updates:

  • झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में दोपहर एक बजे तक लगभग 48 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमने महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए काम किया है. इसलिए हमारी सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा कि जनता हमारे काम के आधार पर वोट कर रही है.
  • चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक 32.18 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
  • केंद्रीय मंत्री और BJP के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह चुनाव राज्य को बचाने का चुनाव बन गया है. राज्य में आज रोटी, बेटी, माटी संकट में है, जिसे बचाने की जिम्मेदारी आपकी है. JMM-कांग्रेस ने युवाओं को नौकरी के नाम पर केवल ठगा है. यहां महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है.
  • महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ठाणे के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
  • NCP (SP) कार्यकारी अध्यक्ष और बारामती सांसद सुप्रिया सुले ने BJP द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए ‘बिटकॉइन घोटाले’ के आरोपों पर कहा कि मैंने पहले ही एक साइबर शिकायत दर्ज करा दी है और सुधांशु त्रिवेदी को मानहानि का नोटिस भी भेजा है.
  • महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महा विकास अघाड़ी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि विनोद तावड़े जिस तरह से पैसे बांटते हुए पकड़े गए तो आखिर BJP के राज्य प्रमुख को चिट्ठियां बांटने की क्या जरूरत पड़ गई? नाना पटोले ने कहा कि पैसे और शराब बांटकर BJP वोट जिहाद कर रही है.
  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अपनी पत्नी और बेटे के साथ वोट डालने के लिए मुंबई के एक पोलिंग सेंटर पर पहुंचे.
  • NCP (SP) प्रमुख शरद पवार ने पुणे के बारामती में अपना वोट डाला.
  • महाराष्ट्र में सुबह नौ बजे तक 6.61 प्रतिशत मतदान हुआ. गढ़चिरौली जिले में 12.33 प्रतिशत, अरमोरी विधानसभा क्षेत्र में 13.53 प्रतिशत, मुंबई उपनगरीय क्षेत्र में 7.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
  • झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह के धनवार विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.
  • अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई में अपना वोट डाला.
  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ वोट डालने पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने वोट करने की अपील की.
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की.
  • फिल्म निर्देशक कबीर खान ने मुंबई में अपना वोट डाला.
  • झारखंड की धनबाद विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार राज सिन्हा ने कहा कि मतदाताओं की भारी संख्या को देखते हुए साफ है कि इस बार राज्य में हमारी सरकार बनने जा रही है.
  • NCP उम्मीदवार अजित पवार ने अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनाने जा रही है.

यह भी पढ़ें : ठंड बढ़ने के साथ किन राज्यों में होगी बारिश? कहां कोहरा करेगा परेशान? IMD ने जारी किया अलर्ट

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00