Disha Patani: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के बाहर कल रात को फायरिंग हुई. आप भी जानें किसने ली इसकी जिम्मेदारी.
13 September, 2025
Disha Patani: बरेली की सिविल लाइंस कॉलोनी में शुक्रवार की रात एक चौंकाने वाला वाकया हुआ. दरअसल, यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पैतृक घर के बाहर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम और कुछ सीनियर ऑफिसर मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि पाटनी फैमिली का घर विला नंबर 40 पर स्थित है. घटना के समय घर में दिशा के पिता और रिटायर डीएसपी जगदीश सिंह पाटनी, मां और बहन खुशबू पाटनी मौजूद थीं.

नहीं आई किसी को चोट
अच्छी बात ये है कि इस हमले में परिवार के किसी भी सदस्य को चोट नहीं आई. हालांकि, एक्ट्रेस के घर के बाहर बंदूक के कई खाली खोखे मिले हैं. बरेली के सीनियर पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने मीडिया को बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीमें तैनात कर दी गईं. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के इलाकों में लगे कैमरों के फुटेज भी इकट्ठे किए जा रहे हैं. एसएसपी ने कहा कि गैंगस्टर गोल्डी बरार के नेटवर्क को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही उसकी गतिविधियों की तलाशी शुरू कर दी गयी है.
सोशल मीडिया पर धमकी
घटना के कुछ ही टाइम के बाद सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें कहा गया कि खुशबू और दिशा ने संतों का अपमान किया और ये सिर्फ ट्रेलर है. अगली बार जान से मार देंगे. पोस्ट में कई गैंगस्टर अकाउंट टैग किए गए थे. पुलिस ने इस पोस्ट को सीरियस लिया और साइबर सेल को इसमें शामिल कर लिया. एसएसपी ने परिवार से मिलकर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया. इतना ही नहीं बल्कि ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. फिलहाल दिशा के घर के बाहर और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है.

जारी है जांच
पुलिस ऑफिसर ने कहा कि अभी इस मामले की पड़ताल चल रही है. सीसीटीवी फुटेज, खाली खोखों की जांच, सोशल मीडिया ट्रेल और संदिग्धों के खिलाफ छापेमारी पर पुलिस की नज़र टिकी है. जांच के आगे के मोड़ पर प्रशासन टाइम-टाइम पर अपडेट. जनता से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस की जांच में मदद के लिए सूचना मिलने पर तुरंत संपर्क करें.
