Home Top News मोदी ने ट्रंप के टैरिफ के साथ ही कांग्रेस पर बोला हमला, गुजरात को दी 5400 करोड़ रुपये की सौगात

मोदी ने ट्रंप के टैरिफ के साथ ही कांग्रेस पर बोला हमला, गुजरात को दी 5400 करोड़ रुपये की सौगात

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Modi attacked Trump's tariff as well as Congress

PM Modi in Gujarat: सरकार लघु उद्यमियों, किसानों, पशु पालकों का अहित नहीं होने देगी. दबाव कितना ही क्यों न हो, हम झेलने की ताकत बढ़ाते जाएंगे.

PM Modi in Gujarat: गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार को एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेना के साहस और सुदर्शन चक्रधारी मोहन से प्रेरित भारत के संकल्प का प्रतीक है. हमारे पूज्य बापू ने स्वदेशी के माध्यम से देश को समृद्धि का मार्ग दिखाया. साबरमती आश्रम इस बात का साक्षी है कि जिस पार्टी (कांग्रेस), जिसने दशकों तक उनके नाम पर शासन किया, उसने बापू के विजन को कमजोर किया. मोदी ने कहा कि आज, दुनिया भर में, हर कोई आर्थिक हितों से प्रेरित राजनीति करने में व्यस्त है. अहमदाबाद की इस धरती से, मैं अपने छोटे उद्यमियों, दुकानदारों, किसानों, पशुपालकों से कहना चाहता हूं और मैं यह गांधीजी की धरती पर कह रहा हूं- चाहे वह मेरे देश के छोटे उद्यमी हों, किसान हों या पशुपालक हों, मैं आपसे बार-बार वादा करता हूं कि आपका हित मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मेरी सरकार हमेशा आपकी रक्षा करेगी और आपको कभी कोई नुकसान नहीं होने देगी. हम छुपने के लिए तैयार थे. दुनिया ने देखा कि कैसे भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने उन्हें सिर्फ़ 22 मिनट में ख़त्म कर दिया.

विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा भारत

उन्होंने कहा कि 60-65 वर्षों तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने भारत को दूसरे देशों पर निर्भर रखा ताकि वह सत्ता में रहते हुए आयात में हेराफेरी कर सके और घोटाले कर सके. हालांकि, आज भारत ने आत्मनिर्भरता को एक विकसित राष्ट्र के निर्माण की नींव बना दिया है. हमारे किसानों, मजदूरों और पशुपालकों की ताकत से भारत विकास के पथ पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात की यह धरती दो मोहनों की धरती है. एक हैं सुदर्शन चक्रधारी मोहन, हमारे द्वारकाधीश श्री कृष्ण और दूसरे हैं चरखाधारी मोहन, साबरमती के पूज्य संत पूज्य बापू (महात्मा गांधी). इन दोनों के बताए रास्ते पर चलकर भारत निरंतर सशक्त होता जा रहा है. सुदर्शन चक्रधारी मोहन ने हमें अपने राष्ट्र और समाज की रक्षा करने की कला सिखाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुदर्शन चक्र को न्याय और सुरक्षा का प्रतीक बनाया है जो पाताल से भी दुश्मनों को ढूंढकर उन्हें दंड देता है. आज भारत के फैसले इसी भावना को दर्शाते हैं. देश ही नहीं, पूरी दुनिया इसे महसूस करती है.

किसानों, पशुपालकों का नहीं होगा अहित

पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में 5400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया. यहां जनसभा में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, ट्रंप के टैरिफ के साथ ही कांग्रेस पर हमला बोला. टैरिफ को लेकर पीएम मोदी कहा दुनिया में आज आर्थिक स्वार्थ की राजनीति हो रही है. सब कोई अपना फायदा करने में लगा है. हम सब कुछ देख रहे हैं. सरकार लघु उद्यमियों, किसानों, पशु पालकों का अहित नहीं होने देगी. दबाव कितना ही क्यों न हो, हम झेलने की ताकत बढ़ाते जाएंगे. उन्होंने कहा कि पूरे देश में गणेश उत्सव को लेकर अद्भुत उत्साह है. गणपति बप्पा के आशीर्वाद से आज गुजरात के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन हुआ है. यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे देश की जनता को कई विकास परियोजनाएं समर्पित करने का अवसर मिला है.

यह भी पढ़ें- किसान संगठनों ने फिर उठाया MSP का मुद्दा, कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपने के बाद कही ये बात

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?