Maharashtra News : राहुल गांधी के वोट चोरी आरोपों पर महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सीरियल झूठे हैं और झूठ का कोई आधार नहीं होता है.
Maharashtra News : लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं और इसका समापन एक सितंबर को पटना में होगा. इस दौरान वह केंद्र की मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर वोट चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं. इन सब दावों के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. सीएम फडणवीस ने सोमवार को कांग्रेस सांसद को सीरियल झूठा करार दिया और BJP पर वोट चोरी के उनके आरोप को सिरे से खारिज दिया. उन्होंने कहा कि वह लगातार झूठ फैला रहे हैं और मुझे देखकर काफी दुख होता है कि महाराष्ट्र के कुछ नेताओं को भी अचानक एहसास हो गया है कि राहुल गांधी सच बोल रहे हैं.
झूठी सूचनाओं का कोई आधार नहीं
राहुल गांधी के आरोप पर कि BJP ने वोट चुराए हैं, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि झूठी सूचनाओं का कोई आधार नहीं होता है और झूठ पर बना किला ढह जाता है. जब तक उन्हें यह एहसास नहीं होता कि लोगों का वोट जीतने के लिए लोगों के पास जाना और उनका विश्वास जीतना पड़ता है, तब तक उनके झूठ सिर्फ अपनी बात मनवाने के लिए होते हैं. बता दें कि गांधी ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट चुराए गए. साथ ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोगों के वोट चुराने में लगी हुई है. वहीं, मुख्यमंत्री फडणवीस की टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने फडणवीस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह लोकसभा में विपक्ष के नेता के प्रति आसक्त हैं.
फडणवीस दिन-रात राहुल को देखते हैं
सपकाल ने छत्रपति संभाजीनगर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह मुगल हमेशा धनजी और संताजी को देखते थे, उसी तरह फडणवीस दिन-रात राहुल गांधी को देखते हैं. असली झूठे दिल्ली में है, जबकि महाराष्ट्र में एक चोर मंत्री है. वह बहादुर मराठा सेनापतियों धनजी जाधव और संताजी घोरपड़े का जिक्र कर रहे थे, जिन्होंने मुगल सैनिकों का डटकर मुकाबला किया था. दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) समेत कुछ अन्य विपक्षी दलों ने भी वोट चोरी का मुद्दा उठाया है और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से फर्जी मतदाताओं का पता लगाने के लिए मतदाता सूची की जांच करने को कहा है.
यह भी पढ़ें- मोदी ने ट्रंप के टैरिफ के साथ ही कांग्रेस पर बोला हमला, गुजरात को दी 5400 करोड़ रुपये की सौगात
