Namo Bharat Update: स्टैंडर्ड किराए से सिर्फ 20% ज्यादा देकर मिलेंगी प्रीमियम सुविधाएं, NCRTC ने शुरू किया लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम भी. आने वाले समय में Namo Bharat देश की शहरी परिवहन व्यवस्था में एक नया मानक स्थापित कर सकती है.
Namo Bharat Update: एनसीआरटीसी द्वारा प्रीमियम क्लास के किराए में की गई कटौती यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. अब महज थोड़ी सी अतिरिक्त राशि में यात्री अधिक सुविधा और आराम पा सकेंगे. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने Namo Bharat ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत देते हुए प्रीमियम क्लास के किराए में कटौती की है. यह बदलाव यात्रियों को किफायती दाम पर अधिक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव देने के लिए किया गया है. अब स्टैंडर्ड टिकट से केवल 20% अधिक भुगतान करके यात्री प्रीमियम कोच में सफर कर सकेंगे.
प्रीमियम कोच अब पहले से सस्ता
एनसीआरटीसी के अनुसार, प्रीमियम कोच का किराया अब स्टैंडर्ड कोच की तुलना में केवल 1.2 गुना रखा गया है. यानी अगर स्टैंडर्ड कोच का टिकट 100 रुपये का है, तो प्रीमियम कोच के लिए सिर्फ 120 रुपये देने होंगे. पहले के मुकाबले यह एक बड़ा बदलाव है, जिससे यात्रियों को किफायती दाम में अधिक आरामदायक, कम भीड़भाड़ वाला और बेहतर सुविधाओं वाला कोच मिलेगा.

न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक कितना किराया?
अब Namo Bharat के प्रीमियम कोच में न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक का किराया 180 रुपये होगा, जबकि स्टैंडर्ड कोच के लिए यही दूरी तय करने पर यात्रियों को 150 रुपये देने होंगे. इसी तरह गाजियाबाद से आनंद विहार तक की प्रीमियम यात्रा केवल 50 रुपये में की जा सकती है, जबकि स्टैंडर्ड किराया 40 रुपये है. आने वाले दिनों में अन्य रूटों पर भी इसी तर्ज पर किराए को कम किया जाएगा.
लॉयल्टी पॉइंट योजना से फ्री ट्रैवल का मौका
NCRTC ने यात्रियों को और आकर्षित करने के लिए एक नया लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम भी शुरू किया है. इसमें हर बार जब यात्री Namo Bharat ऐप से QR टिकट बुक करता है या नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) का उपयोग करता है, तो उसे पॉइंट्स मिलते हैं. हर पॉइंट की वैल्यू 10 पैसे तय की गई है और जब 300 पॉइंट्स जमा हो जाते हैं, तो उसे मुफ्त यात्रा के लिए रिडीम किया जा सकता है. इससे यात्रियों को नियमित सफर करने पर अतिरिक्त लाभ मिल सकता है.
फिलहाल कहां चल रही है सेवा?
नमो भारत ट्रेन फिलहाल दिल्ली के न्यू अशोक नगर से यूपी के मेरठ साउथ तक 55 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इस रूट में कुल 11 स्टेशन हैं. साथ ही सराय काले खां से न्यू अशोक नगर और मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक के सेक्शन में ट्रायल रन जारी है. जैसे-जैसे पूरा कॉरिडोर तैयार होगा, यात्रा और ज्यादा सुगम और व्यापक हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: जल्द निकलेंगे ईरान में फंसे भारतीय, सरकार ने बनाया कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन नंबर भी जारी