NCC कैडेटों ने नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने अभियान के दौरान अपने कठोर प्रशिक्षण, सावधानीपूर्वक योजना तथा सामने आई चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया.
New Delhi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) पर्वतारोहण अभियान दल को सम्मानित किया, जिसमें औसतन 19 वर्ष की आयु के पांच लड़कियां और पांच लड़के शामिल थे. दल ने माउंट एवरेस्ट पर 18 मई 2025 को चढ़ाई कर तिरंगा फहराया था. रक्षा मंत्री ने कर्नल अमित बिष्ट के नेतृत्व में टीम के साहस, धैर्य और देशभक्ति का सम्मान करते हुए कठिन परिस्थितियों में यह उपलब्धि हासिल करने के लिए उन्हें 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. NCC कैडेटों ने नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने अनुभव साझा किए.

युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं कैडेट
उन्होंने अभियान के दौरान अपने कठोर प्रशिक्षण, सावधानीपूर्वक योजना तथा सामने आई चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया. NCC कैडेटों के साहस, अनुशासन, दृढ़ता और धैर्य के लिए रक्षा मंत्री ने पूरी टीम की सराहना की. राजनाथ सिंह ने कैडेटों को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया. रक्षा मंत्री ने कहा कि देश के युवाओं के लिए दुनिया की सबसे ऊंची चोटी भी कोई मायने नहीं रखती है. उन्होंने विश्वास जताया कि कैडेट भविष्य की चुनौतियों का सामना उसी साहस और दृढ़ संकल्प के साथ करेंगे, जैसा उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के दौरान दिखाया.
एनसीसी के प्रयासों की सराहना
रक्षा मंत्री ने कैडेटों में राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करने तथा उन्हें शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने और उनके सामाजिक कौशल विकसित करके उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में एनसीसी के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कैडेटों के परिवार के सदस्यों की भी सराहना की, जिन्होंने इस प्रयास में उनका साथ दिया. समारोह में NCC के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह भी मौजूद थे. NCC की यह उपलब्धि एवरेस्ट अभियान का तीसरा सफल अभियान है. इससे पहले उसने 2013 और 2016 में भी इसी तरह की उपलब्धियां हासिल कीं. अभियान दल में जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारी, 10 कैडेटस, प्रशिक्षक और गैर-कमीशन अधिकारी शामिल थे. दल में सूबेदार मेजर बलकार सिंह भी शामिल थे, जो माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले भारतीय सेना के पहले सूबेदार मेजर थे. दल का युवा कैडेट सिर्फ़ 16 साल का था. इस साहासिक अभियान को रक्षा मंत्री ने तीन अप्रैल, 2025 को झंडी दिखाकर रवाना किया था.
ये भी पढ़ेंः हेलो! मैं PM मोदी बोल रहा हूं, विमान हादसे पर बड़ा ‘एक्शन’, प्रधानमंत्री ने संभाला मोर्चा