अहमदाबाद विमान हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, जेपी नड्डा और अखिलेश यादव ने दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया है.
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, “अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.” पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने भी एक्स पर पोस्ट करके हादसे पर दुख जताया है.
अमित शाह ने क्या कहा?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. आपदा प्रतिक्रिया बलों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है. स्थिति का जायजा लेने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री श्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से बात की है.”
जेपी नड्डा ने जताया दुख
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, “गुजरात के अहमदाबाद में विमान हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत ही दु:खद है. इस दु:खद घटना को लेकर गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री श्री सीआर पाटिल और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश से बात की और स्वास्थ्य सुविधाओं एवं राहत कार्य की जानकारी ली . मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि सभी राहत व बचाव में जुटें और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की जाए. मैं ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य़ लाभ प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.”
कांग्रेस ने किया ये पोस्ट
कांग्रेस ने पोस्ट में लिखा, “अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे की खबर बेहद दुखद है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई लोगों की मृत्यु और घायल होने की सूचना है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.”
राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की ये अपील
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, “अहमदाबाद एयर इंडिया दुर्घटना दिल दहला देने वाली है. यात्रियों और चालक दल के परिवारों को जो दर्द और चिंता हो रही होगी, वह अकल्पनीय है. इस अविश्वसनीय रूप से कठिन क्षण में मेरी संवेदनाएं उनमें से प्रत्येक के साथ हैं. प्रशासन द्वारा तत्काल बचाव और राहत प्रयास महत्वपूर्ण हैं – हर जीवन मायने रखता है, हर सेकेंड मायने रखता है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.”
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “अहमदाबाद प्लेन क्रैश की दुर्घटना का तुंरत स्पष्टीकरण आए जिससे आशंकाओं का उन्मूलन हो सके. यात्रियों और क्रू के सदस्यों, सभी के लिए प्रार्थनाएं. सर्वोच्च स्तरीय बचाव, राहत और उपचार उपलब्ध कराया जाए.
ये भी पढ़ें- हेलो! मैं PM मोदी बोल रहा हूं, विमान हादसे पर बड़ा ‘एक्शन’, प्रधानमंत्री ने संभाला मोर्चाये भी पढ़ें-