अहमदाबाद विमान हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक विमानन मंत्री के राममोहन नायडू को फोन करके तत्काल सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया है.
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन में हैं और उन्होंने नागरिक विमानन मंत्री के राममोहन नायडू से फोन पर बात की है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, पीएम मोदी ने राममोहन नायडू से बातचीत के दौरान अहमदाबाद हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे की गंभीर स्थिति का जायजा लिया. पीएम मोदी ने विमानन मंत्री को सभी आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है. बता दें कि अहमदाबाद से गैटविक (यूके) के लिए उड़ान भरने वाला AI 171 बोइंग 787 विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटना का शिकार हो गया. इस पैसेंजर प्लेन में 12 चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे.
पीएम मोदी ने दिया ये निर्देश
सिविल एविएशन मिनिस्टर के ऑफिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, “मोदी ने व्यक्तिगत रूप से नायडू से बात की और अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना का जायजा लिया. मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि वे जमीन पर बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. पीएम ने मंत्री को निर्देश दिया है कि वे सभी आवश्यक सहायता तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर उपलब्ध कराएं और स्थिति के बारे में नियमित रूप से अपडेट रहें.” इस घटना के बाद ही सभी संबंधित एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और स्थिति से उबरने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं. खबर है कि पीएम मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी घटना के संबंध में बात की है. शाह ने भी संबंधित अधिकारियों को अहमदाबाद पहुंचने और प्रभावित लोगों को हर मदद पहुंचाने को कहा है.
एयर इंडिया के चेयरमैन ने क्या कहा?
एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के मुताबिक, एयरलाइंस विमान दुर्घटना स्थल पर आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और दुर्घटना से प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि इस प्लेन हादसे में कई लोग हताहत हुए हैं. हालांकि, इस संबंध में अबतक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. टाटा समूह के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने कहा, “इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं और गहरी संवेदनाएं हैं. इस समय हमारा मुख्य ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों की सहायता करने पर ही है. एक इमरजेंसी सेंटर एक्टिव कर दिया गया है और इन्फॉर्मेशन मांगने वाले परिवारों के लिए सहायता दल भी स्थापित किए गए हैं.”
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बड़ा प्लेन क्रैश, दूर तक दिखाई दिया धुएं का गुबार, 242 लोग थे सवार