राजस्थान के वनस्थली विद्यापीठ के 40वें दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संबोधित किया। उन्होने इस मौके पर कहा कि कुछ लोग समझते हैं कि वो कानून से ऊपर हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ठान लिया है कि देश में प्रजातांत्रिक मूल्यों का राज रहेगा और कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं होगा। साथ ही भारत के विकास के बेरे में बोलते हे उन्होने कहा कि भारत को 2047 तक दुनिया का सबसे विकसित देश बनाने का भार, मेरे कंधे पर नहीं है, आपके कंधे पर है।
इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने 4 हजार 635 छात्राओं को उपाधियां दी जिनमें से 233 दीक्षार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी और 119 छात्राओं को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
