Home Latest News & Updates ‘हिजाब पहनने वाली लड़की बनेगी PM’, ओवैसी के बयान से छिड़ा नया विवाद, नितेश राणे बोले यहां से जाओ

‘हिजाब पहनने वाली लड़की बनेगी PM’, ओवैसी के बयान से छिड़ा नया विवाद, नितेश राणे बोले यहां से जाओ

by Neha Singh
0 comment
Owaisi Hijab Controversy

Owaisi Hijab Controversy: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एक दिन हिजाब पहनने वाली लड़की भारत की प्रधानमंत्री बनेगी. उनके इस बयान से एक नया विवाद खड़ा हो गया है.

10 January, 2026

Owaisi Hijab Controversy: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर अपने बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया है. महाराष्ट्र के सोलापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत और पाकिस्तान के संविधान की तुलना की और कहा कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री बनेगी. ओवैसी के इस बयान पर भाजपा लगातार उन पर हमला कर रही है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने पलटवार करते हुए कहा- जिसको प्रधानमंत्री बनना है वो इस्लामिक देश जाए.

ओवैसी का बयान

15 जनवरी को होने वाले सिविक इलेक्शन से पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करते हुए, ओवैसी ने कहा, “भारत का संविधान सभी कम्युनिटी के लोगों को बराबर का दर्जा देता है, जबकि पाकिस्तान का संविधान देश के टॉप कॉन्स्टिट्यूशनल पोस्ट को सिर्फ़ एक कम्युनिटी के लोगों तक ही सीमित रखता है.” उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि वह इसे देखने के लिए जिंदा न हों, लेकिन भविष्य में वह दिन आएगा जब हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्राइम मिनिस्टर बनेगी. उनका बयान सामने आते ही नितेश राणे ने पलटवार किया.

भाजपा का पलटवार

नितेश राणे ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा, भारत एक हिंदू बहूल देश है और यहां इस तरह के बयान स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि हिजाब पहनने वाली महिला मुंबई की मेयर तक नहीं बन सकती है, जिसको बनना है वो अपने इस्लामिक देश में चला जाए. वहीं BJP MP अनिल बोंडे ने कहा कि ओवैसी गैर-ज़िम्मेदाराना बयान दे रहे हैं और आधा सच पेश कर रहे हैं, क्योंकि मुस्लिम महिलाएं हिजाब नहीं पहनना चाहती. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्हें चुनौती दी है. शहजाद ने कहा कि संविधान किसी को नहीं रोकता, लेकिन ओवैसी पहले अपनी पार्टी में ही पसमांदा या हिजाब पहनने वाली महिला को अध्यक्ष बनाएं.

दिन में तारे देखने जैसा – मसूद

असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि ‘वह ऐसी बातें कर रहे हैं, जो नामुमकिन है. यह दिन में तारे देखने जैसा है.’ एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा कि संविधान के अनुसार कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री, गवर्नर या मेयर बन सकता है और ओवैसी के बयान में कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वह धमकियों से नहीं डरते.

यह भी पढ़ें- 31 मार्च से नार्कों टेरर पर वार, अमित शाह ने किया 3 साल के महाअभियान का ऐलान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?