T20 World Cup 2026 : अगले महीने टी-20 विश्व कप शुरू होने वाला है और इसके लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. लेकिन खास बात यह रही कि टेस्ट और वनडे के कप्तान शुभमन गिल को टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया.
T20 World Cup 2026 : वनडे और टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को ICC मेन्स टी-20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम में चयन नहीं किया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ गिल टीम का हिस्सा थे लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं हो पाया. वहीं, टीम इंडिया में शामिल नहीं होने को लेकर उन्होंने अब जाकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने शनिवार को कहा कि वह सेलेक्टर्स के फैसले का सम्मान करते हैं और जब भी उन्हें इस फॉर्मेट में खेलने का मौका मिलेगा वह अपना बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएंगे. बता दें कि गिल ने टीम इंडिया के लिए 36 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनका औसत 28.03 और स्ट्राइक रेट 138.59 रहा है.
सेलेक्टर्स का सम्मान करता हूं : गिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज से पहले शुभमन गिल ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि मेरा मानना है कि मेरी जिंदगी में मैं वहीं हूं जहा मुझे होना चाहिए. साथ ही जो भी चीजें मेरी किस्मत में लिखी है, वो मुझसे कोई छीन नहीं सकता है. उन्होंने आगे कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में आपको विश्वास होता है कि अगर विश्व कप में खेलते हुए आप अपनी टीम के लिए अपने देश के लिए जीतेंगे. इसके बावजूद मैं सेलेक्टर्स के फैसले का सम्मान करता हूं और टी-20 टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही मुझे पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम एक बार फिर विश्व कप देश में लेकर आएगी. इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि क्या BCCI के इस फैसले उन पर मानसिक असर पड़ा है तो उन्होंने कहा कि इसको हमें एक सिंपल रूप में रखना चाहिए.
यह फॉर्मेट इतना आसान नहीं
गिल ने यह भी कहा कि जितना ज्यादा वर्तमान में रहेंगे उतना शानदार प्रदर्शन कर पाएंगे. साथ ही मैं यह देखने की कोशिश करता हूं कि मुझे अभी क्या करने की जरूरत है और क्या जरूरी नहीं है. हम जितना ज्यादा अभी के पल में रहेंगे, हमारी जिंदगी उतनी ही आसान होगी और अगर आप अपनी जिंदगी को ज्यादा आसान नहीं बनाते हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड वनडे सीरीज को लेकर भारतीय टीम कल मैदान में उतरेगी और इस दौरान टीम इंडिया तीन मुकाबले खेलेगी. इसके अलावा गिल ने इस सुझाव को भी खारिज कर दिया कि जिसमें कहा गया कि टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व जारी रखने के लिए आसान फॉर्मेट चुना है. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 के बाद से कोई विश्व कप नहीं जीता है और अगर यह खेलना इतना आसान होता तो हम हर दूसरा विश्व कप जीत चुके होते. वनडे फॉर्मेट को खेलना लोगों के लिए आसान होगा लेकिन हम ऐसा नहीं समझते हैं.
यह भी पढ़ें- ‘भारत का कप्तान…’ रोहित शर्मा से ऐसा क्यों बोले जय शाह? पत्नी रितिका भी हंसी और SRK मुस्कराए
