Home Top News ओडिशा में चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट समेत 6 लोग घायल; मुख्यमंत्री ने लिया स्थिति का जायजा

ओडिशा में चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट समेत 6 लोग घायल; मुख्यमंत्री ने लिया स्थिति का जायजा

by Sachin Kumar
0 comment
6 people injured aircraft pvt airline crash landing Rourkela

Rourkela Plane Crash : ओडिशा में एक प्राइवेजट इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. इस घटना में पायलट समेत 6 लोग घायल हो गए और उन सबका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Rourkela Plane Crash : ओडिशा में शनिवार को भुवनेश्वर से राउरकेला की तरफ जा रहा इंडिया वन एयर का 9 सीटर प्लेन अचानक लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. इस घटना में पायलट समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ओडिशा के वाणिज्य और परिवहन मंत्री बीबी जेना ने कहा कि यात्रियों को ले जा रही एक A-1 नौ-सीटर प्राइवेट फ्लाइट का एक्सीडेंट हो गया है. यात्रियों को चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है. लेकिन पायलट और एक अन्य यात्री की हालत काफी गंभीर है जिसकी वजह से उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया है. यह घटना राउरकेला से करीब 10 किलोमीटर दूर हुई है.

दो लोगो को आईसीयू में भर्ती किया

राउरकेला एसपी नितेश बधवानी ने बताया कि कैप्टन नवीन और कैप्टन तरुण विमान उड़ा रहे थे. साथ ही इन यात्रियों में दो गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है. इनमें सिर में चोट लगने वाले कैप्टन नवीन और एक अन्य व्यक्ति शामिल है. घायल यात्रियों की पहचान सुशांत कुमार बिस्वाल, अनीता साहू, सुनीता अग्रवाल और सबिता अग्रवाल के रूप में हुई है. वहीं, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह राज्य की ओर से यात्रियों, पायलटों और अधिकारियों को हर संभव सहायता प्रदान करें. उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि राउरकेला में हुए विमान हादसे के बारे में जानकार मुझे गहरा दुख हुआ. साथ ही यह जानकर भी राहत मिली है कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से सभी यात्री सुरक्षित हैं.

मैं व्यक्तिगत तौर पर नजर रख रहा हूं : CM

मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि मैंने निर्देश दिया है कि इस घटना में घायल हुए लोगों को अच्छा इलाज मिले और मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूं. मैं भगवान श्री जगन्नाथ से सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. दूसरी तरफ भुवनेश्वर के नागरिक उड्डयन निदेशालय ने एक बयान में कहा कि तीन यात्रियों का इलाज जेपी अस्पताल में और दो पायलटों और एक यात्री का इलाज राउरकेला सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि इंडिया वन एयर का एक विमान जिसका पंजीकरण नंबर VT-KSS था.

विमान करीब दोपहर 12:27 बजे दो पायलटों और चार यात्रियों के साथ भुवनेश्वर से रवाना हुआ था. हालांकि, राउरकेला पहुंचने से पहले करीब 10 किलोमीटर पहले, विमान ने जाल्दा के पास एक जगह पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. बता दें कि डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार, एयरलाइन आगे की कार्रवाई के लिए DGCA/एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) को डिटेल्स देगी.

यह भी पढ़ें- कपिल मिश्रा के खिलाफ दर्ज FIR पर दिल्ली असेंबेली ने पंजाब पुलिस को जारी किया नोटिस; जानें मामला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?