Owaisi on Maduro Arrest: वेनेजुएला पर किए अमेरिकी हमले का उदाहरण देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने मांग की है कि पीएम मोदी भी पाकिस्तान से मुंबई हमलों के गुनहगारों को किडनैप करके भारत ले आए.
4 January, 2026
Owaisi on Maduro Arrest: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिकी ऑपरेशन के बाद बड़ी मांग कर दी है. बीते शनिवार को अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला में हमला कर राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यूयॉर्क लेकर पहुंची. अमेरिका के इस ऑपरेशन पर बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से मांग की है कि भारत को भी पाकिस्तान से हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकियों को उठाकर लाना चाहिए.
’26/11 के मास्टरमाइंड को किडनैप करके लाओ’
मुंबई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए ओवैसी ने कहा, “हमने आज देखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेना ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार किया और उन्हें उनके देश से अमेरिका ले गए.” असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को “गिरफ्तार” कर सकते हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड को पाकिस्तान से भारत क्यों नहीं ला सकता.
VIDEO | Mumbai: "If Trump can send his forces and capture the Venezuelan leader (referring to Venezuelan President Nicolas Maduro), then why can't PM Modi send our army to Pakistan and capture the attackers of 26/11 Mumbai terror attack Masood Azhar, if Trump can do it, so can… pic.twitter.com/td1inarkfM
— Press Trust of India (@PTI_News) January 4, 2026
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम लेते हुए ओवैसी ने आगे कहा, “अगर ट्रंप अपनी सेना भेजकर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनके ही देश से किडनैप करवा सकते हैं और अगर सऊदी अरब यमन के बंदरगाहों पर बमबारी कर सकता है, तो हम आपसे पूछ रहे हैं, मोदीजी, आप पाकिस्तान में सेना भेजकर 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड को क्यों नहीं ला सकते, चाहे वह मसूद अजहर हो या लश्कर-ए-तैयबा का कोई और क्रूर शैतान?” उन्होंने आगे कहा, “मोदीजी, आपकी 56 इंच की छाती है, तो उन्हें किडनैप करके भारत वापस ले आओ.”
वेनेजुएला के राष्ट्रपति को गिरफ्तार किया
बता दें, ओवैसी ने वेनेजुएला पर किए अमेरिकी हमले का उदाहरण दिया है. शुक्रवार रात को अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास में एयर स्ट्राइक की. धमाके करने के बाद अमेरिकी सेना मादुरो और उनकी पत्नी को शनिवार आधी रात को गिरफ्तार करके न्यूयॉर्क ले गई. अब वहां मादुरो के खिलाफ ड्रग तस्करी का मुकदमा चलाया जाएगा. ट्रंप ने कहा है कि अब कुछ समय के लिए अमेरिका वेनेजुएला को चलाएगा. पूरी दुनिया अमेरिकी के इस कदम की आलोचना कर रही है.
यह भी पढ़ें- हाथ में हथकड़ी और आंख पर पट्ठी बांधकर मादुरो को न्यूयॉर्क लाया अमेरिका, कोर्ट में होगी पेशी
