Home Top News PM मोदी ने कहा- घुसपैठिए देश की सुरक्षा के लिए खतरा, युवाओं की छीन रहे आजीविका

PM मोदी ने कहा- घुसपैठिए देश की सुरक्षा के लिए खतरा, युवाओं की छीन रहे आजीविका

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
PM MODI

Independence Day: मोदी ने कहा कि ये घुसपैठिए भोले-भाले आदिवासियों को गुमराह कर उनकी जमीन हड़प रहे हैं. यह देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों को अवैध घुसपैठ के जरिए देश की जनसांख्यिकी बदलने की पूर्व नियोजित साजिश के प्रति आगाह किया. उन्होंने कहा कि कोई भी देश घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं कर सकता. उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए एक उच्चस्तरीय जनसांख्यिकी मिशन की घोषणा की. भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए हमारे पूर्वजों ने सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि यह देशवासियों का कर्तव्य है कि वे ऐसी गतिविधियों का विरोध करें. कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत देश की जनसांख्यिकी को बदला जा रहा है. एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं. ये घुसपैठिए मेरे देश के युवाओं की आजीविका छीन रहे हैं.

एकता, अखंडता और प्रगति के लिए भी संकट

कहा कि ये घुसपैठिए मेरे देश की बहनों और बेटियों को निशाना बना रहे हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये घुसपैठिए भोले-भाले आदिवासियों को गुमराह कर उनकी जमीन हड़प रहे हैं. यह देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. भारत पर मंडरा रहे गंभीर संकट से निपटने के लिए निर्धारित समय-सीमा में सुविचारित तरीके से काम करना होगा और हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. मोदी ने चेतावनी दी कि जब जनसांख्यिकीय परिवर्तन होते हैं, खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में, तो वे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संकट पैदा करते हैं. यह हमारी एकता, अखंडता और प्रगति के लिए भी संकट पैदा करता है. यह सामाजिक तनाव के बीज बोता है. दुनिया का कोई भी देश अपने देश को ‘घुसपैठियों’ के हवाले नहीं कर सकता, तो हम भारत को उनके हवाले कैसे कर सकते हैं.

पूर्वजों ने सर्वोच्च बलिदान देकर दिलाई आजादी

कहा कि हमारे पूर्वजों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर हमें आज़ादी दिलाई. उन्होंने हमें एक स्वतंत्र भारत दिया और यह हमारा कर्तव्य है कि हम ऐसी गतिविधियों को स्वीकार न करें. यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान घुसपैठ को लेकर चेतावनी दी थी और अपने चुनाव अभियान में ‘घुसपैठिया’ शब्द का इस्तेमाल किया था. भाजपा पश्चिम बंगाल और झारखंड में आदिवासी लड़कियों से शादी करने वाले बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाती रही है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि भाजपा बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का उपयोग कर रही है, जिसे बाद में बंगाल और असम में लागू किया जाएगा ताकि ऐसे अवैध प्रवासियों, विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा सके.

ये भी पढ़ेंः ‘सत्ता में रहने के लिए किसी भी हद जा सकती है BJP’, मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा केंद्र पर निशाना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?