Home Top News पीएम मोदी के दौरे से पहले दुल्हन की तरह सजी काशी, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर, सामने आया शेड्यूल

पीएम मोदी के दौरे से पहले दुल्हन की तरह सजी काशी, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर, सामने आया शेड्यूल

by Vikas Kumar
0 comment
PM Modi

पीएम मोदी वाराणसी में 2,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में भी दौरे की जानकारी दी है.

PM Modi to visit Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और लगभग 2,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी ने अपने दौरे से संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया. पोस्ट में उन्होने लिखा, “काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल 2 अगस्त का दिन बहुत विशेष है. सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा. इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा.”

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

अधिकारियों ने बताया कि शहर में वीवीआईपी आवाजाही को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले मार्गों पर सुरक्षाकर्मियों की बहुस्तरीय तैनाती की गई है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मोदी लगभग 2,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. ये परियोजनाएं कई क्षेत्रों – बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत आदि – को पूरा करती हैं. प्रधानमंत्री अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में स्मार्ट वितरण परियोजना और बिजली के बुनियादी ढाँचे के भूमिगतीकरण के तहत विभिन्न कार्यों की आधारशिला रखेंगे. मोदी सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

उत्साह में बीजेपी कार्यकर्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शहर की सड़कों को रंग-बिरंगे पोस्टरों और होर्डिंग्स से सजाया गया है, जिनमें पीएम मोदी को ‘युगपुरुष’ और ‘शिवभक्त’ के रूप में दर्शाया गया है. खास तौर पर, एक पोस्टर में उन्हें दस हाथों के साथ दिखाया गया, जो उनकी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, जन धन योजना और मेक इन इंडिया को दर्शाता है. यह पोस्टर लंका, चितईपुर और सारनाथ जैसे इलाकों में चर्चा का विषय बना है. बीजेपी के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में पार्टी की जीत से कार्यकर्ता उत्साहित हैं. ढोल-नगाड़ों, पुष्प वर्षा और शंखनाद के साथ पीएम का भव्य स्वागत किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ भी बाबतपुर हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी करेंगे. शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, और जनसभा स्थल पर वॉटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया है. पीएम 2 अगस्त को 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, जिससे काशीवासियों में खुशी की लहर है.

ये भी पढ़ें- राहुल और चुनाव आयोग में आर-पार, बिहार के किस जिले में चली चुनाव आयोग की ज्यादा तलवार?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?