PM Modi 51st Visit: तीन घंटे रहेंगे काशी में, ₹2200 करोड़ की परियोजनाएं करेंगे शुरू, पीएम-किसान की 20वीं किस्त भी होगी जारी. जानें और क्या कुछ रहेगा प्लान
PM Modi 51st Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 51वें दौरे पर रहेंगे. इस मौके पर वे करीब ₹2200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी सेवापुरी विधानसभा के बनौली गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित करेंगे. साथ ही, देशभर के किसानों के लिए पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त भी जारी की जाएगी.
काशी में हर पल का इंतज़ार
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले बनारस में हर कोना सतर्क और उत्साहित है. शुक्रवार से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी में डेरा डाले हुए हैं और लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.
आज सुबह प्रधानमंत्री का विशेष विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा, जिसके लिए एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों और मंत्रियों का पहुंचना शुरू हो चुका है. पूरे एयरपोर्ट और शहर में बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. खुफिया एजेंसियों और पुलिस बल को हर चप्पे पर तैनात किया गया है.
काशी दौरे में इन परियोजनाओं पर होगा फोकस
पीएम मोदी वाराणसी में ₹2200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
• स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत बिजली व्यवस्था को अपग्रेड करना
• बिजली की तारों को भूमिगत करने की योजनाएं
• शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पर्यटन, और विरासत संरक्षण से जुड़ी कई योजनाएं
• शहरी विकास और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने वाले प्रोजेक्ट्स
पीएम-किसान की 20वीं किस्त और जनसभा
प्रधानमंत्री मोदी आज सेवापुरी के बनौली गांव में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करेंगे. इसके साथ ही, किसानों को राहत देते हुए वे पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे, जिससे लाखों किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी.
तीन घंटे का प्रवास, फिर दिल्ली रवाना
प्रधानमंत्री मोदी का यह काशी दौरा लगभग तीन घंटे का होगा. वे सुबह 10:25 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोपहर बाद वापसी करेंगे. इस संक्षिप्त प्रवास में वे जनता से सीधा संवाद करेंगे और काशी के विकास कार्यों को नई रफ्तार देंगे.
प्रधानमंत्री मोदी का 51वां वाराणसी दौरा विकास, जनसंपर्क और प्रशासनिक ऊर्जा का संगम है. ₹2200 करोड़ की योजनाएं, किसानों के लिए वित्तीय राहत, दिव्यांगजनों के लिए सहारा और काशी की बदलती तस्वीर- इन सबके साथ पीएम का यह दौरा न केवल काशी बल्कि पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए उम्मीदों की बयार लेकर आया है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के दौरे से पहले दुल्हन की तरह सजी काशी, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर, सामने आया शेड्यूल
