साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया के दौरे पर जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए वहां रहने वाले भारतीय मूल के लोग काफी खुश और उत्साहित हैं.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी रविवार यानी कि 15 जून 2025 से तीन देशों का दौरा करेंगे जिसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को दी.. इन तीन देशों में साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. अहम ये है कि क्रोएशिया में ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी. इस बीच पीएम मोदी तीनों देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर भी बातचीत करेंगे.
क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम?
पीएम मोदी सबसे पहले साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर 15-16 जून को साइप्रस पहुंचेंगे. इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने एक बयान भी जारी किया. बयान में कहा गया कि दो दशकों से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की साइप्रस की पहली यात्रा होगी. मिली जानकारी के मुताबिक, साइप्रस की राजधानी निकोसिया में प्रधानमंत्री राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस से बातचीत करेंगे और लिमासोल में व्यापार जगत के नेताओं को संबोधित करेंगे. ये यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने और भूमध्यसागरीय क्षेत्र और यूरोपीय संघ के साथ भारत के जुड़ाव को मजबूत करने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगी.
कनाडा भी पहुंचेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी यात्रा के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के इन्विटेशन पर G7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए 16-17 जून को कनाडा के कनानास्किस पहुंचेंगे. पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में लगातार छठी बार हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा, “G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी G7 में शामिल अन्य नेताओं और इन्वाइट किए गए आउटरीच देशों और इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशनों के प्रमुखों के साथ एनर्जी सिक्योरिटी, टेक्नॉलजी एंड इनोवेशन, एआई-एनर्जी नेक्सर और क्वांटम से संबंधित मुद्दों पर बातचीत करेंगे. बताया गया कि प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.
अपने दौरे के अंतिम चरण में, क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के इन्विटेशन पर, पीएम मोदी 18 जून को यूरोपीय देश की आधिकारिक यात्रा करेंगे. प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और क्रोएशिया के राष्ट्रपति जोरान मिलनोविक से भी मिलेंगे. बयान में कहा गया है कि क्रोएशिया की यात्रा यूरोपीय संघ में साझेदारों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया में रहने वाले भारतीय मूल के लोग काफी खुश हैं. इन देशों में रहने वाले भारतीयों ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए अपनी तैयारियों को भी पूरा कर लिया है.
ये भी पढ़ें- एयर इंडिया क्रैश: 28 घंटे बाद मिला ब्लैक बॉक्स, US-ब्रिटेन समेत भारत की कई एजेंसियों ने तेज की जांच
