Home Top News PM मोदी का मणिपुर जाने का फैसला शानदार, भले ही 2 साल बाद लिया हो : प्रियंका गांधी ने कसा तंज

PM मोदी का मणिपुर जाने का फैसला शानदार, भले ही 2 साल बाद लिया हो : प्रियंका गांधी ने कसा तंज

by Sachin Kumar
0 comment
Priyanka Gandhi PM Modi thought of visiting Manipur

PM Modi News : प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे से सियासत तेज हो गई है और इसी कड़ी में सबसे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हिंसा के दो साल बाद दौरा करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

PM Modi News : पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर राज्य में भारी हिंसा के दो साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के दौरे पर पहुंचे हैं. इससे पहले उन्होंने कुकी उग्रवादी संगठन से संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर करवाकर बड़ी सफलता हासिल की थी और अब खुद पीएम मोदी राज्य को बड़ी सौगात दी. इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने शनिवार को कहा कि उन्हें खुशी है कि पीएम मोदी ने मणिपुर में व्यापाक हिंसा के दो साल बाद वहां पर जाने का फैसला किया है, लेकिन अगर इसके बारे में पहले सोचते तो अच्छा होता. वाड्रा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि प्रधानमंत्री ने कथित तौर पर वहां जो हो रहा था उसे इतने लंबे समय तक जारी रहने दिया, जिसके कारण वहां पर सैकड़ों लोगों की मौत हो गई.

2 साल बाद PM मोदी का मणिपुर जाना दुर्भाग्यपूर्ण

प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि पीएम मोदी ने दो साल बाद फैसला किया कि उन्हें मणिपुर भी जाना चाहिए. उन्हें यहां पर बहुत पहले ही चले जाना चाहिए था. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वहां जो कुछ हो रहा था उसे प्रधानमंत्री ने जारी रहने दिया और इतने सारे लोगों को हमने गंवा दिया. साथ ही भारी संख्या में लोगों को इतने संघर्ष से होकर गुजरना पड़ा. वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब भी कोई दुख दर्द होता है, वहां पर प्रधानमंत्री जरूर जाते हैं और यह परंपरा आजादी के बाद से चली आ रही है. लेकिन पीएम मोदी इस कार्य को दो साल बाद कर रहे हैं ये बहुत दुख की बात है.

मणिपुर की राजधानी पहुंचे प्रधानमंत्री

बता दें कि साल 2023 से ही मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला दौरा है और वह शनिवार को राजधानी इंफाल पहुंचे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री का यह दौरा विपक्षी दलों की तरफ से कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जातीय संघर्ष के बाद मणिपुर का दौरा न करने के लिए बार-बार की जा रही आलोचना के बीच हो रहा है. इस संघर्ष में मई 2023 से अब तक 260 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों की संख्या में लोग बेघर हुए हैं. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स हैंडल पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर में तीन घंटे रुकने कोई सहानुभूति नहीं, बल्कि यह ढोंग और जख्मों पर नमक है. खरगे ने आगे कहा कि मणिपुर हिंसा के करीब 864 बीत चुके हैं और करीब 300 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है, 67 हजार लोग विस्थापित हुए हैं और 1500 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें- PM Modi : नेपाल में बनी नई सराकर पर PM Modi ने सुशीला कार्की को दी बधाई, जानें क्या कहा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?