Rahul Gandhi Attack on Centre : राहुल गांधी ग्रेटर नोएडा की एक टीवी फैक्ट्री में पहुंचे और उन्होंने यहां पर मौजूद कर्मचारियों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में उत्पादन के नाम पर सिर्फ असेंबलिंग का काम हो रहा है.
Rahul Gandhi Attack on Centre : लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर एक सार्वजनिक गतिविधि वह एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर देते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने शनिवार को कहा कि देश में सिर्फ असेंबलिंग का काम किया जा रहा है और निर्माण नहीं हो रहा है. उन्होंने असेंबल वाली लाइन से आगे बढ़ने के लिए जमीनी स्तर पर बड़े स्तर पर बदलाव की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक भारत उत्पादन में आत्मनिर्भरता नहीं हो जाता तब तक रोजगार, विकास और मेक इन इंडिया की बातें सिर्फ भाषण ही रहेंगी.
देश में सिर्फ असेंबलिंग का काम हो रहा
राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा कि जमीनी स्तर पर बदलाव बहुत जरूरी है ताकि भारत असेंबलिंग लाइन से आगे निकलकर शानदार निर्माण शक्ति बन सके. साथ ही चीन के साथ मुकाबला करना है तो हमारे लिए मैन्युफैक्चरिंग करना सबसे ज्यादा जरूरी है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या आप लोगों को इस बात की जानकारी है कि भारत में ज्यादातर टीवी के 80 प्रतिशत पुर्जे चीन से आते हैं? उन्होंने कहा कि हमारे देश में मेक इन इंडिया के नाम पर सिर्फ असेंबलिंग कर रहे हैं, निर्माण नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसके विपरित भारी टैक्स और कुछ चुनिंदा कॉर्पोरेट्स का एकाधिकार ने देश के उद्योग अपनी जद में जकड़ रखा है.
भारत ने मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में कमी की
आपको बताते चलें कि राहुल गांधी ने ग्रेटर नोएडा में टीवी असेंबल करने वाली एक स्थानीय इकाई के अपने दौरे का एक 7 मिनट का वीडियो शेयर किया. इसमें वह कर्मचारियों से बात करते हुए कह रहे हैं कि मेक इन इंडिया वास्तव में असेंबल इन इंडिया है. वह पुर्जों की आपूर्ति में एक बड़ी कंपनी के एकाधिकार की वजह से घटने मार्जिन की भी बात करते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि साल 2014 में जीडीपी (GDP) में मैन्युफैक्चरिंग की हिस्सेदारी 15.30 फीसदी थी और 2025 में यह घटकर करीब 12.60 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो बीते 60 सालों में सबसे कम है. राहुल गांधी ने पॉलिसी में बदलाव पर जोर देते हुए कहा कि चीन पिछले 10 सालों में बैटरी, रोबोट, मोटर और ऑप्टिक्स में काम करता आ रहा है और वह अब भारत से करीब 10 साल आगे निकल गया है.
यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे पर भयानक एक्सीडेंट, ट्रक से टकराई मिनी वैन; 6 लोगों की मौके पर मौत
