Home Top News यमुना एक्सप्रेसवे पर भयानक एक्सीडेंट, ट्रक से टकराई मिनी वैन; 6 लोगों की मौके पर मौत

यमुना एक्सप्रेसवे पर भयानक एक्सीडेंट, ट्रक से टकराई मिनी वैन; 6 लोगों की मौके पर मौत

by Sachin Kumar
0 comment
6 killed mini-van crashes truck Yamuna Expressway UP Mathura

Accident on Yamuna Expressway : यमुना एक्सप्रेसवे पर एक मिनी वैन की ट्रक से टक्कर हो गई. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और करीब 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Accident on Yamuna Expressway : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर एक मिनी वैन के ट्रक से टकराने से एक ही परिवार तीन सदस्यों समेत 6 लोगों की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए हैं. हादसे की जानकारी मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा इतना खतरनाक था कि दो लोगों की बॉडी कार में फंस गई. पुलिस ने काफी कोशिश करने के बाद बॉडी को बाहर निकाला. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्लोक कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना तड़के करीब तीन बजे माइलस्टोन 140 पर हुई. आगरा जा रही वैन में बैठे ड्राइवर को अचानक नींद आ गई और एक भारी वाहन से टकरा गई.

घायलों को अस्पताल में कराया गया

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. SSP ने आगे बताया कि मृतकों के परिजनों को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. आपको बता चलें कि इस दुर्घटना में आगरा निवासी धर्मवीर (55) और उनके बेटे रोहित (20) और आर्यन (16), मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के निवासी धर्मवीर के भतीजे दलवीर उर्फ फुले (26) और पार्थ सिंह (22) और उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के निवासी उनके दोस्त दुष्यंत (22) के रूप में हुई है, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.

मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

दुर्घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि धर्मवीर की पत्नी सोनी (55) और उनकी बेटी पायल (18) गंभीर रूप से घायल हो गई हैं और उनका आगरा के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. SSP ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई, आगरा जिले की बाह तरसील स्थित अपने हरलालपुर गांव में लौट रहा था. उन्होंने बताया कि धर्मवीर शनिवार से रामायण पाठ आयोजन करने वाला था. बता दें कि एक दूसरी घटना में दिल्ली से मध्य प्रदेश की तरफ जा रही एक प्राइवेट पस सुबह करीब 4 बजे माइलस्टोन 131 के पास पलट गई. दिल्ली से मध्य प्रदेश के भिंड जिले में जा रही बस में उस वक्त करीब 60 यात्री सवार थे. उनमें से करीब आधे यात्री घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें- ओडिशा में दरिंदगीः लड़की पर पेट्रोल डालकर किया आग के हवाले, जबरन ले गए थे भार्गवी नदी के किनारे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?