दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को हुई हल्की बूंदाबादी के बाद मौसम सुहाना हो गया. IMD ने अगले दो-तीन दिनों तक दिल्ली में तेज बारिश का अनुमान जताया है.
Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को हुई बारिश से उमस के टॉर्चर पर ब्रेक लगा. मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम पर जो प्रेडिक्शन दिया है, वो तबीयत खुश करने वाला है. IMD ने कहा कि दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबादी देखने को मिल सकती है. IMD ने दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने या बिजली गिरने के पूर्वानुमान के बीच राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD ने इस अवधि के लिए दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि ऑरेंज अलर्ट “तैयार रहने और अपडेट रहने” की आवश्यकता को दर्शाता है, जबकि येलो अलर्ट “सचेत रहने” का संकेत देता है.
दिल्ली में कितनी बारिश दर्ज की गई?
शुक्रवार को दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई. दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच पूसा में 21 मिमी, रिज में 1.0 मिमी, आयानगर में 2.2 मिमी और जनकपुरी में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. मयूर विहार में 0.5 मिमी, नजफगढ़ में 8.0 मिमी, प्रगति मैदान में 0.2 मिमी और पालम में 0.6 मिमी बारिश हुई. दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री कम 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह में आर्द्रता का स्तर 75 प्रतिशत और शाम को 76 प्रतिशत के बीच रहा. इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम 4 बजे शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 78 के साथ “संतोषजनक” श्रेणी में दर्ज की गई.
मध्य प्रदेश में बारिश से हाहाकार
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण शुक्रवार को जनजीवन प्रभावित हुआ. आईएमडी ने राज्य के पूर्वी हिस्से में मंडला, सिवनी और बालाघाट जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 27 से अधिक जिलों में बारिश हुई.अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण भूस्खलन के बाद जबलपुर और मंडला जिलों को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात जाम हो गया. सअधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण सिवनी में थावर नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके बाद आसपास के इलाकों के संपर्क मार्गों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया. वहीं डिंडोरी कलेक्टर नेहा मारव्या और मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने शनिवार तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि जबलपुर में रसोई गैस सिलेंडर और भूसे से लदे दो ट्रक उस समय बह गए जब वे सलैया गांव में हिरन नदी पर बने बाढ़ग्रस्त पुल से गुजर रहे थे.
ये भी पढ़ें- शिकायतों के समाधान के लिए ‘एक्टिव मोड’ में दिल्ली की CM रेखा गुप्ता, जानें कहां होगी जल्दी सुनवाई