दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने सरकारी आवास पर जन सेवा सदन का उद्घाटन किया है जो सिविल लाइंस इलाके में राज निवास मार्ग पर है.
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जन शिकायतों के समाधान के लिए पूरी तरह से एक्टिव मोड में हैं. यही कारण है कि उन्होंने अपने सरकारी आवास पर जन सेवा सदन का उद्घाटन किया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, सीएम रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को सिविल लाइंस इलाके में राज निवास मार्ग पर अपने नए कैंप कार्यालय, जन सेवा सदन का उद्घाटन किया. बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने गुप्ता को एक ही सड़क पर दो बंगले आवंटित किए हैं, जिनमें से एक उनके घर और दूसरा उनके कार्यालय के रूप में काम करेगा. ‘मुख्यमंत्री जन सेवा सदन’ से लोगों और सरकार के बीच सीधा संपर्क होगा.
क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता?
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस प्रतिबद्धता पर जोर दिया कि जन सेवा उनकी सरकार का “सर्वोच्च कर्तव्य” है और उन्होंने कहा, “जन सेवा सदन प्रत्येक नागरिक की चिंता, आशा, सुझाव और समाधान का केंद्र बनेगा.” उन्होंने कहा, “यह नई सुविधा लोगों के विश्वास की नींव पर बनी जन भागीदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही की परंपरा का विस्तार है. दिल्ली सरकार ने लोगों से सीधा संवाद करने, जन सुनवाई को संस्थागत बनाने और शिकायतों का समय पर निवारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जन सेवा सदन की स्थापना की है.”
समस्याओं के समाधान पर क्या कहा?
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में एक समन्वित प्रणाली लागू की जाएगी. हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली के किसी भी निवासी को अपनी समस्याओं के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े. वे सीधे इस केंद्र पर आ सकते हैं और समय पर समाधान पा सकते हैं.”
कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने क्या कहा?
दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि जन सेवा सदन वह जगह है जहां मुख्यमंत्री जनता की शिकायतें सुनेंगे. मिश्रा ने यह भी दावा किया कि यह पहली बार है कि दिल्ली के सीएम का कार्यालय जनता के लिए खुला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर हवन किया गया, जिसमें सीएम रेखा गुप्ता और उनका परिवार शामिल हुआ. दूसरे बंगले में नवीनीकरण का काम चल रहा है, जहां रेखा गुप्ता, जो वर्तमान में उत्तरी दिल्ली के शालीमार बाग में रहती हैं, जाने वाली हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता लगातार दिल्ली की मौजूदा बीजेपी सरकार पर कई मुद्दों के जरिए निशाना साध रहे हैं. दोनों ही सरकारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर ‘स्वराज’ की रक्षा का सर्वोत्तम उदाहरण…’ अमित शाह बोले- देश की संप्रभुता सर्वोपरि