Operation Sindoor : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार खुले मंच से कहते आए हैं कि उन्होंने ही भारत-पाक संघर्ष रोका था. लेकिन अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसको खारिज कर दिया है.
Operation Sindoor : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के दावों खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की वजह से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई स्थगित नहीं की गई है. केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित हैदराबाद मुक्ति दिवस समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में कोई आतंकी हमला होता है तो ऑपरेशन सिंदूर एक बार फिर शुरू किया जाएगा.
किसी वजह से नहीं हुआ स्थगित
रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि कुछ लोग लगातार पूछ रहे हैं कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम किसी हस्तक्षेप की वजह से हुआ है? मैं यह बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं कि आतंकियों के खिलाफ अभियान किसी के हस्तक्षेप की वजह से स्थगित नहीं किया गया. कुछ लोग अभी भी कह रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान संघर्ष के बीच युद्धविराम कर दिया गया था. किसी ने इसको रोका नहीं था. साथ ही यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) ने भी स्पष्ट किया था कि भारत-पाक संघर्ष में किसी तीसरे पक्ष की भूमिका को अस्वीकार करता है.
क्या है सुदर्शन चक्र?
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि द्विपक्षीय मुद्दा है और कोई तीसरा पक्ष इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता है. वहीं, सुदर्शन चक्र के निर्माण की रूपरेखा पर रक्षा मंत्री ने कहा कि विशेष समिति अगले पांच वर्षों के लिए एक माध्यम अवधि की योजना और साथ ही 10 वर्षीय दीर्घकालिक दृष्टिकोण भी तैयार करेगी. इसमें सैन्य और नागरिक स्थलों के लिए डिफेंस सिस्टम और कई आक्रामक क्षमताओं का एकीकरण होगा. इसके अलावा राजनाथ सिंह ने देश की सैन्य ताकत से पारंपरिक युद्ध से अलग सोचने, वैचारिकी और पारिस्थितिकी जैसे अपरंपरागत चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया सुदर्शन चक्र को पूरा करने के लिए समिति का भी गठन कर दिया गया है और यह राष्ट्रीय रक्षा के लिए महत्वाकांक्षी योजना है जिसकी घोषणा बीते महीने प्रधानमंत्री मोदी ने की थी.
यह भी पढ़ें- बीते 11 सालों में PM Modi ने कहां और कैसे मनाया अपना जन्मदिन? कहीं की पूजा तो कहीं दी सौगात
