Home मनोरंजन इस हफ्ते आ रहे हैं OTT पर कई नए शो और फिल्में, हर जॉनर में लगने वाला है एंटरटेनमेंट का तड़का

इस हफ्ते आ रहे हैं OTT पर कई नए शो और फिल्में, हर जॉनर में लगने वाला है एंटरटेनमेंट का तड़का

by Preeti Pal
0 comment
इस हफ्ते आ रहे हैं OTT पर कई नए शो और फिल्में, हर जॉनर में लगने वाला है एंटरटेनमेंट का तड़का

New OTT Releases: इस हफ़्ते का ओटीटी लाइनअप हर मूड और हर जॉनर के लिए खास है. चाहे आप कॉमेडी के शौक़ीन हों या क्राइम थ्रिलर के दीवाने, हर किसी के लिए कुछ नया है.

17 September, 2025

New OTT Releases: अगर आप वीकेंड पर बिंज वॉचिंग के लिए नई कहानियों का इंतजार कर रहे हैं, तो ये वीक आपके लिए काफी खास होने वाला है. 15 से 21 सितंबर तक नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार जैसे अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई नए शो और फिल्में रिलीज़ हो रही हैं. क्राइम मिनीसीरीज़ से लेकर कॉमिक ड्रामा तक, इस हफ्ते हर किसी के लिए कंटेंट की भरमार है. ऐसे में नज़र डालते हैं इस हफ़्ते के टॉप ओटीटी रिलीज़ेज़ पर.

बैड्स ऑफ बॉलीवुड

आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Ba*ds of Bollywood) एक्शन कॉमेडी सीरीज है, जो इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में है. कहानी है आसमान सिंह की, जो बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की कोशिश करता है. ये नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर से स्ट्रीम हो जाएगी. इसमें बॉबी देओल, मनीष चौधरी और सहर बांबा, राघव जुयाल, लक्ष्य लालवानी जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. स्पेशल कैमियो में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.

ब्लैक रेबिट

जूड लॉ और जेसन बेटमैन स्टारर ब्लैक रेबिट एक क्राइम मिनीसीरीज़ है. मैनहैटन में सेट हुई ये वेब सीरीज भी 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. कहानी एक रेस्टोरेंट ओनर की ज़िंदगी पर है. उसकी लाइफ में भाई की वापसी सब कुछ बदल देती है. अगर आपको सस्पेंस और ट्विस्ट से भरपूर कहानी पसंद है, तो इसे अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर लें.

यह भी पढ़ेंः The Great Indian Kapil Show के फिनाले में होगा धमाका, Jolly LLB 3 की टीम के साथ Akshay Kumar लेकर आ रहे हैं बड़ा ट्विस्ट

द ट्रायल सीजन 2

द ट्रायल सीजन 2 में काजोल एक बार फिर वकील के रोल में नज़र आएंगी. इस बार उन्हें पति की पॉलिटिकल जर्नी, बच्चों की सुरक्षा और पर्सनल रिलेशनशिप में आई प्रोब्लम्स से गुजरना होगा. लीगल ड्रामा और पर्सनल इमोशंस का ये कॉम्बिनेशन दर्शकों को जरूर पसंद आएगा. आप इसे 19 सितंबर से जियोहॉस्टार पर देख पाएंगे

Gen V सीजन 2

द बॉयज (The Boys) की स्पिन-ऑफ सीरीज़ Gen V का नया सीज़न भी इस हफ़्ते रिलीज़ होगा. गॉडोल्किन यूनिवर्सिटी की चौंकाने वाली सच्चाई और सुपरहीरोज़ की डार्क दुनिया इसमें और भी गहरी होती दिखेगी. ये सीरीज 24 सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

हाउस मेट्स

19 सितंबर को जी5 पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज हाउस मेट्स भी इस लिस्ट में है. कहानी नए-नवेली जोड़ी की है, जो अपने सपनों के घर में जाने के बाद खतरे में पड़ जाती है. हालांकि, जब सच सामने आता है, तो कपल के होश उड़ जाते हैं. अगर आपको हॉरर थ्रिलर कंटेंट पसंद है, तो घर बैठे इसका लुत्फ जरूर उठाएं.

यह भी पढ़ेंः Jolly LLB 3 का जलवा! अक्षय-अरशद की जोड़ी ने एडवांस बुकिंग में ही कर दिखाया कमाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?