Monsoon Session : शुभांशु शुक्ला को लेकर संसद में चर्चा के लिए सरकार ने प्रस्ताव रखा लेकिन विपक्ष SIR को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन करता रहा. ऐसे में जिस तरह से चर्चा होनी चाहिए थी वह नहीं हो पाई.
Monsoon Session : अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन यात्रा पर चर्चा के दौरान विपक्ष की तरफ से भारी विरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने विपक्ष के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय गौरव और उपलब्धि से जुड़े इस मुद्दे पर विपक्ष को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बात करनी चाहिए थी. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की तरफ से मतदाता सूची की विशेष गहन समीक्षा के मुद्दे पर विपक्ष के जोरदार विरोध के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई और चर्चा अधूरी रह गई. रक्षा मंत्री ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा कि जिस तरह से विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और सदन को चलने नहीं दिया, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था.
अंतरिक्ष क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास
रक्षा मंत्री ने कहा कि सदन में चर्चा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत का पहला अंतरिक्ष यात्री- 2047 तक विकसित भारत के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका पर थी. उन्होंने आगे कहा कि देश के गौरव और उपलब्धि भविष्य की वैज्ञानिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा संभावनाओं से जुड़ा हुआ है. राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष का आचरण बेहद निराशाजनक था. उन्होंने कहा कि इन दलों को अंतरिक्ष के मुद्दे पर पक्षपातपूर्ण आचरण के बारे में उठ खड़ा होना चाहिए था, जो 21वीं शताब्दी में भारत के सामरिक और वैज्ञानिक हितों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अंतरिक्ष क्षेत्र के विकास में अभूतपूर्व ऊंचाइयों को छू रहा है.
विपक्ष ने किया जमकर शोरगुल
राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष चर्चा में भाग लेकर रचनात्मक आलोचना और सुझाव दे सकता था. विपक्ष के विरोध के शोरगुल के बीच चर्चा की शुरुआत करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि 2024 में एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर उतरकर विकसित भारत की शुरुआत करेगा. विरोध प्रदर्शनों के कारण संसद के मानसून सत्र में दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर दो दिवसीय चर्चा को छोड़कर ऑफशियल वर्क बहुत कम हुआ है. बता दें कि विपक्ष ने संसद परिसर में SIR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान I.N.D.I.A. ब्लॉक ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ और ‘वोट चोरी बंद करो’ के नारे भी लगाए. इसके अलावा विपक्ष ने SIR बंद करो की मांग वाले पोस्टर भी हाथ में लिए हुए थे.
यह भी पढ़ें- संसद परिसर में विपक्ष ने किया SIR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, लगाए ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे
