Rajnath Singh: राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में भी स्पष्ट किया कि हमलावरों के साथ-साथ पर्दे के पीछे साजिश रचने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा.
Rajnath Singh: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया. उन्होंने कहा, “देश की जनता जैसा चाहती है, वैसा होकर रहेगा.” यह बयान पहलगाम हमले के संदर्भ में दिया गया, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी.
पीएम मोदी कार्यशैली से देशवासी भली-भांति परिचित
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और दृढ़ संकल्प से देशवासी भली-भांति परिचित हैं. उन्होंने जोर देकर कहा, “रक्षा मंत्री के रूप में मेरा दायित्व है कि मैं अपने सैनिकों के साथ मिलकर देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करूं और आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दूं.” उन्होंने देशवासियों को आश्वस्त किया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति पर कोई समझौता नहीं होगा.
सर्वदलीय बैठक में भी रक्षामंत्री ने दिए थे संकेत
पहलगाम हमले के बाद भारत ने कई सख्त कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र बंद करना और अटारी सीमा चौकी को सील करना शामिल है. राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में भी स्पष्ट किया कि हमलावरों के साथ-साथ पर्दे के पीछे साजिश रचने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा.
किसी को भी नहीं छोड़ेंगे
उन्होंने कहा, “यह हमला भारत की आत्मा पर हमला है. हम न केवल हमलावरों तक पहुंचेंगे, बल्कि उन तक भी जाएंगे जिन्होंने इस नापाक साजिश को अंजाम दिया.” रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि सरकार और सेना आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई कर रही है.
पहलगाम हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है. भारतीय नौसेना ने समुद्र में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, वहीं सुरक्षा बलों को आतंकियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. राजनाथ सिंह के इस बयान को सरकार की सख्त नीति और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के संकल्प के रूप में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें..‘हमें चाहिए साझेदार, उपदेशक नहीं’, पहलगाम हमले पर EU के बयान से भड़के एस जयशंकर
