RJD Protest : RJD ने बिहार में आरक्षण के मुद्दे को लेकर राज्यव्यापी धरना दिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.
RJD Protest : RJD ने बिहार में आरक्षण की सीमा को 65% बढ़ाये जाने के निर्णय को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर राज्यव्यापी धरना दिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. RJD कार्यालय के सामने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव धरने पर बैठ गए. तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.
महागठबंधन की सरकार में हुई जाति आधारित गणना
RJD कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार को आरक्षण के मुद्दे पर घेरा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी तो उस समय ही जाति आधारित गणना करवायी गयी. पिछले 17 सालों से नीतीश कुमार सत्ता में है, लेकिन महागठबंधन की सरकार में ही क्यों जाति आधारित गणना हुई. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में ही आरक्षण का कोटा बढाया गया था. RJD की शुरू से ही मांग रही है कि आरक्षण को शेड्यूल 9 में डाला जाए. तेजस्वी यादव ने कहा कि JDU के लोग केवल नौटंकी कर रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार थी तो JDU ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठकर केंद्र सरकार से आरक्षण के मसले को अनुच्छेद 9 में शामिल करने की मांग की थी. यहीं कारण हैं कि आज भी हम केंद्र सरकार पर इसको लेकर दबाव बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने तीन बार नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया, उनको प्रधानमंत्री बनाने में बिहार के लोगों की अहम भूमिका रही है. तेजस्वी यादव ने JDU से सवाल किया कि आप ही बताए कि आरक्षण के मुद्दे को शेड्यूल 9 में रखा जाए या नहीं. बता दें कि आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. RJD ने सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर याचिका दायर की है जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी.
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
