Home Top News LPG Price Hike: नए साल पर लगा महंगाई का झटका, 111 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर

LPG Price Hike: नए साल पर लगा महंगाई का झटका, 111 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर

by Neha Singh
0 comment
LPG Price Hike

LPG Price Hike: आज से एलपीजी सिलेंडर को दाम में बढ़ोतरी हो गई, जिससे लोगों को बड़ा झटका लगा है. जानें आज एलपीजी गैस सिलेंडर की ताजा कीमत क्या है.

1 January, 2026

LPG Price Hike: नए साल पर पूरा देश जश्न मना रहा है और एक दूसरे को बधाइयां दे रहा है, लेकिन आज साल के पहले दिन लोगों को महंगाई का झटका भी लग गया है. आज से एलपीजी सिलेंडर को दाम में बढ़ोतरी हो गई. यह बढ़ोतरी पिछले 28 महीनों में सबसे ज्यादा है. हालांकि आम लोगों को राहत मिली है. 14 किलो वाले घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर ही हुई, यानी होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट मालिकों पर इसका असर पड़ेगा.

कितने रुपए महंगा हुआ सिलेंडर

नए साल पर 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 111 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की ताजा कीमत 1,691.50 है. पिछले महीने दिसंबर में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत ₹1,580.50 थी, लेकिन नए साल के पहले दिन इसमें तेजी से बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले, दिसंबर में कीमत में ₹10 और नवंबर में ₹5 की कमी की गई थी, लेकिन अब वे सारे फायदे खत्म हो गए हैं.

वहीं दिल्ली के साथ दूसरे शहरों में भी गैस सिलेंडर महंगे हुए हैं. कोलकाता और मुंबई में भी 111 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की ताजा कीमत 1795.00 है. इसके अलावा मुंबई में 1642.50 है. इसके अलावा चेन्नई में 110 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की ताजा कीमत 1,849.50 हो गई है.

घरेलु सिलेंडर की कीमत

कमर्शियल LPG सिलेंडरों की कीमतें लगातार ऊपर-नीचे हो रही हैं, वहीं घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतें लंबे समय से स्थिर बनी हुई हैं. 14 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडरों की कीमतें अप्रैल 2025 से नहीं बदली हैं. अभी दिल्ली में एक घरेलू LPG सिलेंडर 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852 रुपये और चेन्नई में 868 रुपये में मिल रहा है. नए साल की शुरुआत में कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ, खाने-पीने की चीज़ों और दूसरी सेवाओं की कीमतों में भी बढ़ोतरी की संभावना है.

यह भी पढ़ें- Happy New Year: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने दी नए साल की शुभकामनाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?