Stock market 2026: नए साल का पहला दिन शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स के लिए शानदार शुरू हुआ. पहले ही दिन बाज़ार में रौनक लौटती दिखी.
01 January, 2026
Stock market 2026: साल 2026 की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए खुशियों वाली रही है. नए साल के पहले दिन यानी गुरुवार को शेयर मार्केट में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिली. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही हरे निशान के साथ खुले. इन्वेस्टर्स के लिए ये किसी नए साल के तोहफे से कम नहीं है, क्योंकि बाजार ने अपनी पुरानी रफ्तार को बरकरार रखते हुए फ्यूटर के लिए अच्छे हिंट दिए हैं.
सेंसेक्स-निफ्टी का जलवा
गुरुवार सुबह शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 223.54 अंक उछलकर 85,444.14 पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पीछे नहीं रहा और 65.75 अंकों की बढ़त के साथ 26,195.35 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. बाजार की इस तेजी के पीछे डोमेस्टिक इन्वेस्टर्स (DII) की लगातार खरीदारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में आई मजबूती को माना जा रहा है.
कौन आगे और कौन पीछे
सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में से इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो), महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई. इन दिग्गजों ने बाजार को ऊपर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. दूसरी तरफ, कुछ शेयरों पर दबाव भी दिखा, जिनमें आईटीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंट और बजाज फाइनेंस जैसे नाम शामिल रहे, जो गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंः अब लक्ष्य 2030: जर्मनी को पीछे छोड़ तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर भारत अग्रसर
ग्लोबल मार्केट का हाल
नए साल के मौके पर दुनिया के कई बड़े बाजार जैसे अमेरिका, यूरोप और एशिया के ज्यादातर हिस्से बंद हैं. हालांकि, बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे, लेकिन भारतीय बाजार ने अपना अलग रास्ता चुना और घरेलू निवेशकों के भरोसे के दम पर बढ़त बनाई. एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर. के अनुसार, भारतीय बाजार ने 2026 में बहुत ही सधे हुए और पॉजिटिव अंदाज में कदम रखा है. हालांकि, इंटरनेशन लेवल पर नए साल की छुट्टियों की वजह से लिक्विडिटी थोड़ी कम रह सकती है. मगर घरेलू इन्वेस्टर्स की भागीदारी बढ़ने से बाजार में मजबूती बनी रहेगी.
बीते साल का हाल
बुधवार को फॉरेन इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 3,597.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, लेकिन इसके उलट भारतीय संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 6,759.64 करोड़ रुपये की भारी खरीदारी करके बाजार को संभाल लिया. कच्चे तेल की कीमतों में भी 0.78 प्रतिशत की गिरावट आई है और ये 60.85 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छी खबर है. अगर बीते साल पर नजर डालें, तो वो भी इन्वेस्टर्स के लिए शानदार रहा था. 2025 में सेंसेक्स ने कुल 7,081.59 अंकों (9 प्रतिशत) की छलांग लगाई थी, जबकि निफ्टी ने 2,484.8 अंकों (10.50 प्रतिशत) की बढ़त दर्ज की थी. इसी पॉजिटिव माहौल को देखते हुए उम्मीद है कि 2026 भी लोगों की जेब भरने वाला साल साबित होगा.
यह भी पढ़ेंः 2025 में धीमी पड़ी ड्रैगन की चाल, ग्रोथ की पटरी पर भारत ने पकड़ी बुलेट ट्रेन वाली रफ़्तार!
