Home Lifestyle लो जी अब नाश्ते पर भी होगा विचार! Snacking को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आ रही हैं कई बड़ी कंपनियां

लो जी अब नाश्ते पर भी होगा विचार! Snacking को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आ रही हैं कई बड़ी कंपनियां

by Live Times
0 comment
snacking summit india big changes way breakfast market get a boost

Snacking Market : स्नैकिंग शिखर सम्मेलन में देश के लिए अच्छा स्नैकिंग प्रोडक्शन उपलब्ध कराने के साथ बाजार में तेजी लाने के लिए कई उपायों पर मंथन होगा. इसमें कई बड़ी कंपनियों के मालिक शामिल होंगे.

03 July, 2024

Snacking Market : इंडिया हैबिटेट सेंटर में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 06 जुलाई को ‘इंडियन हेल्थ स्नैकिंग शिखर सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा. Farmley ब्रांड इस कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. यह एक संपूर्ण स्नैकिंग विशेषज्ञ है. इस सम्मेलन के माध्यम से देश में स्नैकिंग के बाजार को आगे बढ़ाने और उसे नया आकार देने के लिए चर्चा हो सकती है. साथ ही भारतीय नाश्ता करने की परंपरा के तरीके में भी बड़े बदलाव को लेकर विचार किया जा सकता है.

कई बड़ी कपंनियों के मालिक होंगे शामिल

इस सम्मेलन में रेवंत हिमात्सिंगका, फणी किशन अडेपल्ली, अर्जुन वैद्य और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के बीच चर्चा होगी. स्नैकिंग की आदतों में कई तरह के बदलाव होंगे. साथ ही स्नैकिंग इंडस्ट्री को प्रोत्साहन देने पर काम किया जाएगा. आयोजन में पहली बार बड़े ब्रांडों के प्रेजेंटेटिव, विभिन्न चैनलों के प्रमुख, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मंत्री और अधिकारी एक साथ होंगे. ये लोग साथ मिलकर नई पीढ़ी के भविष्य और बाजार पर चर्चा करेंगे.

2032 में बाजार होगा 95 करोड़ के पार

इसके अलावा इस प्रोग्राम में फार्मली के संस्थापक आकाश शर्मा और अभिषेक अग्रवाल खुदरा के साथ-साथ Amazon, Zepto, Meesho, Blinkit और Instamart के प्रमुख भी शामिल होने वाले हैं. शिखर सम्मेलन में ओमनीवोर, इंसिटर पार्टनर और DSG कंज्यूमर पार्टनर जैसी कंपनियों के माध्यम से निवेश बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा. IMARC ग्रुप ने प्रकाशित शोध किया, जिसमें भारतीय स्नैक्स बाजार 2032 तक 95,521.8 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. भारतीय स्नैकिंग शिखर सम्मेलन स्वस्थ स्नैकिंग सेगमेंट से जुड़े सभी उद्योपतियों के लिए एक मंच के रूप में काम करने की योजना बना रहा है जो बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं को सामान देने के लिए योगदान दे सकता है.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?