Suresh Kalmadi Passed Away: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश कलमाड़ी का मंगलवार को पुणे में निधन हो गया. उन्होंने 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
6 January, 2025
Suresh Kalmadi Passed Away: कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश कलमाड़ी का मंगलवार को पुणे में निधन हो गया. वह 81 साल के थे और लंबे समय से बीमारी जुझ रहे थे. कलमाड़ी ने सुबह करीब 3.30 बजे आखिरी सांस ली. उनका पार्थिव शरीर यहां एरंडवाने इलाके में कलमाड़ी हाउस में दोपहर 2 बजे तक रखा जाएगा. उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3.30 बजे नवी पेठ के वैकुंठ श्मशान घाट में होगा.
खेल प्रशासन संभाला
वह रेल राज्य मंत्री रह चुके थे और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) के पूर्व अध्यक्ष भी थे. पुणे के एक जाने-माने राजनीतिक व्यक्ति कलमाड़ी ने लोकसभा में कई बार शहर का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में कई अहम पदों पर काम किया और कई सालों तक राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रशासन से जुड़े रहे. सभी पार्टियों के नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को श्रद्धांजलि दी. कलमाड़ी के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बहू, दो शादीशुदा बेटियां और दामाद, साथ ही पोते-पोतियां हैं.

वायु सेना के पायलट रह चुके कलमाड़ी
सुरेश कलमाडी ने राजनीति में आने से पहले भारतीय वायु सेना में पायलट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. बाद में उन्होंने राजनीति में कदम रखा और वहां भी काफी सफलता हासिल की. कलमाडी 1960 में नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में शामिल हुए और 1964 से 1972 तक भारतीय वायु सेना में पायलट के तौर पर काम किया. 1972 से 1974 तक, उन्होंने NDA में एयर फ़ोर्स ट्रेनिंग टीम में इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम किया और बाद में स्क्वाड्रन लीडर के पद से वायु सेना से रिटायर हो गए.
राजनीतिक करियर
वायु सेना से रिटायर होने के बाद, उन्होंने 1977 में राजनीति में कदम रखा और यूथ कांग्रेस में शामिल हो गए. 1980 में, वे महाराष्ट्र एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने. यूथ कांग्रेस में अपने कार्यकाल के बाद, वे राज्यसभा के सदस्य बने. उन्होंने 1982 से 1996 तक और फिर 1998 में तीन बार राज्यसभा सांसद के तौर पर काम किया. कलमाडी 1996 में और फिर 2004 में लोकसभा सांसद चुने गए. 1995-1996 में पी.वी. नरसिम्हा राव के प्रधानमंत्री काल में, उन्होंने रेल राज्य मंत्री का पद संभाला.
कॉमनवेल्थ गेम्स से लगा दाग
साल 2010 में दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स ने उनकी छवि पर दाग लगा दिया. कलमाड़ी उस समय आयोजन समिति के अध्यक्ष थे. उन्हें मनवेल्थ गेम्स की ऑर्गेनाइजिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया. कलमाड़ी पर कंस्ट्रक्शन में देरी, घटिया काम, भारी लागत में बढ़ोतरी, और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए. जांच एजेंसियों ने आरोप लगाया कि गेम्स के आयोजन में सरकारी फंड का गलत इस्तेमाल किया गया. इन आरोपों के कारण सुरेश कलमाडी को 2011 में गिरफ्तार किया गया और उन्होंने 10 महीने तिहाड़ जेल में सजा काटी.
यह भी पढ़ें- जेल में रहेंगे उमर-शरजील, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी दिल्ली दंगों के मामले में जमानत; 5 को मिली राहत
