Home Latest News & Updates कर्नाटक में सबसे लंबे तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड बनाने जा रहे सिद्धारमैया, खुशी से झूमे शिवकुमार

कर्नाटक में सबसे लंबे तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड बनाने जा रहे सिद्धारमैया, खुशी से झूमे शिवकुमार

by Neha Singh
0 comment
Siddaramaiah CM Record

Siddaramaiah CM Record: सिद्धारमैया बतौर सीएम कर्नाटक में सबसे लंबे समय सेवा देने वाले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. डिप्टी सीएम शिवकुमार ने उन्हें बधाई दी है.

6 January, 2026

Siddaramaiah CM Record: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया अपने नाम एक रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. कल यानी 7 जनवरी को सिद्धारमैया बतौर सीएम कर्नाटक में सबसे लंबे समय सेवा देने वाले मुख्यमंत्री बन जाएंगे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डी देवराज उर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह गर्व का पल है और यह अनुभवी कांग्रेस नेता इतिहास की किताबों में हमेशा रहेंगे.

शिवकुमार ने दी बधाई

शिवकुमार ने कहा, “यह खुशी का पल है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. हर किसी की ज़िंदगी में कुछ हासिल करने की ख्वाहिश होती है. वह पहले भी इतिहास की किताबों में रहे हैं, और भविष्य में भी रहेंगे,” शिवकुमार ने बुधवार को सिद्धारमैया के देवरराज उर्स का रिकॉर्ड तोड़ने और कर्नाटक के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता बनने का ज़िक्र करते हुए यह बात कही. अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में अटकलों पर, शिवकुमार ने कहा कि वह एक गांव के बैकग्राउंड से उठकर इस पद तक पहुंचे हैं और पत्रकारों से कहा कि वे उनके मुंह में अपनी बात न डालें.

सिद्धारमैया ने जनता को कहा-धन्यवाद

अपने नए रिकॉर्ड के लिए सिद्धारमैया ने कहा कि वह इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय लोगों के आशीर्वाद को देते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से, कर्नाटक के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का स्वर्गीय देवराज उर्स का रिकॉर्ड कल टूट जाएगा. यह गर्व की बात है कि वह और उर्स दोनों मैसूरु से हैं. दिलचसप है कि कुछ दिन पहले ही कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कड़ी सत्ता की लड़ाई चल रही थी और अब सिद्धारमैया सीएम के सबसे लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड बना रहे हैं.

सिद्धारमैया और शिवकुमार में कुर्सी की लड़ाई

बता दें, नवंबर में जब कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल का आधा समय पूरा कर लिया तब सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच कुर्सी की लड़ाई देखने को मिली थी. शिवकुमार ने दावा किया था कि कांग्रेस आलाकमान ने वादा किया था कि आधा कार्यकाल सिद्धारमैया सीएम के तौर चलाएंगे और आधे कार्यकाल के लिए शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इस बढ़ती अंदरूनी लड़ाई के बीच, कांग्रेस हाईकमान ने दखल दिया और दिसंबर में “ब्रेकफास्ट मीटिंग” के जरिए दोनों नेताओं में सुलह करवाई.

यह भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी का निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?