Swami Chaitanyanand Scandal : ओडिशा के एक इलाके से निकल कर स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ने दिल्ली के प्रतिष्ठित मठों में अपना स्थान बनाया है.
Swami Chaitanyanand Scandal : दिल्ली में कथित बाबा चैतन्यानंद का मामला दिन पर दिन तूल पकड़ रहा है. दरअसल
छात्राओं के आरोपों और पुलिस की शुरुआती जांच ने इस पूरे मामले को बहुत बड़ा बना दिया है. ओडिशा के एक साधारण इलाके से निकले चैतन्यानंद ने कुछ ही समय में दिल्ली के प्रतिष्ठित मठों में अपना स्थान बना लिया है. पहले तो वह अध्यात्म और शिक्षा के नाम पर लोगों का भरोसा जीता उसके बाद से किताबें लिखकर और व्याख्यान देकर खुद को दार्शनिक के रूप में लोगों के सामने प्रस्तुत किया लेकिन यह सब कुछ उसकी एक चाल का हिस्सा थी. ऐसा दावा किया जा रहा है कि वो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की लड़कियों को अपने जाल में फंसाता और उन्हें SRISIIM जैसे संस्थान में एडमिशन दिलाता था. इसके बाद से उनके साथ बदसलूकी करता.
पहले इन नाम से जाना जाता था बाबा
ओडिशा से संबंध रखने वाला स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को पहले डॉ. पार्थसारथी के के नाम से जाना जाता था. वह खुद को संत बताता है और लगभग 12 साल से आश्रम में रह रहा है. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब चैतन्यानंद पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. इसके पहले भी चैतन्यानंद पर कई आरोप लगे हैं.
कब-कब लगे चैतन्यानंद पर आरोप
बता दें कि इसके पहले भी चैतन्यानंद पर साल 2009 में धोखाधड़ी और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद साल 2016 में वसंत कुंज में एक महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत की थी जिसके बाद से मामला दर्ज हुई थी. अब चैतन्यानंद पर 17 लड़कियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि चैतन्यानंद की आखिरी लोकेशन आगरा थी लेकिन, वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी फोन का भी बहुत कम इस्तेमाल कर रहा है.
छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप
शारदा भारतीय प्रबंधन संस्थान ने छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, पुलिस ने जांच के दौरान 32 छात्राओं के बयान दर्ज किया, जिनमें से 17 ने छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनके साथ अपमानजनक भाषा, अश्लील वॉट्सएप/एसएमएस संदेश और अवांछित शारीरिक संपर्क का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: Bomb Threat: राजधानी में कई स्कूलों को फिर से मिली बम की धमकी, जांच में पुलिस; मचा हड़कंप
