Tamilnadu BJP: टी राजा ने अपने पत्र में लिखा कि बेशक मैं आज पार्टी से इस्तीफा देकर अलविदा कह रहा हूं लेकिन मैं हिन्दुत्व की विचारधारा से दूर नहीं हो रहा हूं.
Tamilnadu BJP: तमिलनाडु में भाजपा के सबसे फायरब्रांड नेता माने जाने वाले टी राजा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. टी राजा तमिलनाडु के गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक हैं. आलाकमान की तरफ से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर एन रामचंद्रराव का नाम सामने रखे जाने के बाद वो नाराज थे. इसके चलते टी राजा ने ये फैसला लिया है. आलाकमान ने जैसे ही रामचंद्रराव के नाम पर मुहर लगाई, टी राजा ने पार्टी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया. उन्होंने ये इस्तीफा वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को भेजा है.
इस्तीफा देते हुए शेयर किए दो लेटर
गौर करने वाली बात है कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में टी राजा की पहचान एक फायरब्रांड भाजपा नेता के तौर पर निकलकर सामने आई थी. इस्तीफे की घोषणा करते हुए टी राजा ने सोशल मीडिया पर दो लेटर शेयर किए हैं जहां उन्होंने साथ में लिखा कि,’बहुत से लोगों की चुप्पी को उनकी सहमति नहीं समझना चाहिए. ये बात मैं सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि उन लाखों कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूं जो हर परिस्थिति में विश्वास के साथ खड़े थे और जो आज निराश हैं’.
टी राजा ने अपने पत्र में क्या लिखा?
टी राजा ने अपने पत्र में लिखा कि बेशक मैं आज पार्टी से इस्तीफा देकर अलविदा कह रहा हूं लेकिन मैं हिन्दुत्व की विचारधारा से दूर नहीं हो रहा हूं, मैं हमेशा गौशामहल के लोगों के लिए पूरी ईमानदारी से साथ खड़ा हूं, पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. मैं सदैव आप लोगों की आवाज उठाता रहूंगा और हिंदू समुदाय के साथ और अधिक मजबूती के साथ खड़ा रहूंगा’.
गृहमंत्री शाह और पीएम मोदी से की अपील
टी राजा सिंह ने इस्तीफा देते हुए लेटर में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी अपील की, उन्होंने लिखा,’मैं हमारी सीनियर लीडरशिप, माननीय पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह जी से विनम्र निवेदन करता हूं कि वे इस मामले पर फिर से विचार करें. तेलंगाना भाजपा के लिए एकदम तैयार है, लेकिन हमें जरूरत है कि हम उस मौके का सम्मान करें और पार्टी के लिए सही नेतृत्व का चुनाव करें’.
ये भी पढ़ें..राष्ट्रपति मुर्मू ने बरेली पहुंचकर IVRI की कॉन्वोकेशन सेरेमनी में लिया हिस्सा, CM योगी भी रहे मौजूद