IND vs ENG Test Series : गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह साफ कर दिया है कि जसप्रीत बुमराह सीरीज के सभी मुकाबले नहीं खेलेंगे. इसी बीच टीम इंडिया के प्रबंधन पर एबी डिविलियर्स ने सवाल खड़े कर दिए हैं.
IND vs ENG Test Series : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच में पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दो जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में होगा. भारतीय टीम को लीड्स में पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के वर्कलोड पर बात करते हुए बताया था कि वह इस सीरीज में तीन मुकाबले ही खेलेंगे. इसी बीच गंभीर के इस बयान से दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स काफी नाखुश हुए और उन्होंने कई सवाल भी खड़े कर दिए. इस दौरान डिविलियर्स ने डेल स्टेन का एग्जांपल देकर बुमराह को सीरीज के सभी मुकाबले खेलने को लेकर मैनेज करने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें- ‘अगर इंग्लैंड में हार गए…’ पूर्व मुख्य कोच ने किया शुभमन गिल का बचाव, टीम मैनेजमेंट से की खास मांग!
भारतीय टीम का मैन हथियार
मामला यह है कि जसप्रीत बुमराह देश और बाहर भारतीय टीम के सबसे बड़े हथियार रहे हैं. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में बुमराह तीन मैच ही मैच खेल पाएंगे और दो मैचों में टीम इंडिया को अलग गेंदबाजों को मैदान पर उतरना पड़ेगा. इस सीरीज में बुमराह का प्रभाव आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि उन्होंने पहले मुकाबले की पारी में पांच विकेट लिए और इंग्लैंड की टीम ऑलआउट हो गई. वहीं, दूसरी पारी में जब उनको कोई विकेट नहीं मिला तो इंग्लैंड ने भारतीय टीम की तरफ से दिया गया लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया. इससे पहले भी बुमराह भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज रह चुके हैं और उन्होंने वक्त आने पर विकेट लेकर भी दिए हैं.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया को फतह करना है ‘एजबेस्टन का किला’ तो माननी ही होगी अजहरुद्दीन की सलाह
स्टेन को किया जाता तैयार
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भी एक समय महान गेंदबाज डेल स्टेन को काफी मैनेज किया था. दक्षिण अफ्रीका किसी देश में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाती थी उस वक्त वह सभी मुकाबले खेलते थे. यही वजह है कि डिविलियर्स भारतीय टीम के प्रबंधन के फैसले सहमत नहीं हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यह बात सच है कि बुमराह इस समय सभी फॉर्मेट में दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाज हैं और यह कहना काफी मुश्किल है कि उन्हें कब आराम देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि मेरी नजर में टेस्ट फॉर्मेट सर्वोपरि है और इस समय टीम इंडिया को सबसे ज्यादा जरूरत है कि बुमराह इस सीरीज में सभी मुकाबले खेलें और उन्हें कम महत्वपूर्ण वाले टी-20 फॉर्मेट में आराम दें. डिविलियर्स ने बताया कि स्टेन को एक समय ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए तैयार रहने के लिए बोला जाता था. कुछ हद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से ललित मोदी को लगा बड़ा झटका! BCCI से ED का जुर्माना भरने वाली याचिका को किया खारिज