Home National Ratan Tata : भारत के ‘अनमोल रतन’ की विदाई में उमड़ा जन सैलाब, फूट-फूटकर रोए चाहने वाले

Ratan Tata : भारत के ‘अनमोल रतन’ की विदाई में उमड़ा जन सैलाब, फूट-फूटकर रोए चाहने वाले

by Rashmi Rani
0 comment
देश ने खो दिया अपना एक अनमोल रत्न, देखिए रतन टाटा के निधन से जुड़ी हर खबर

Ratan Tata Death: टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Ratan Tata Death : टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ने बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. खराब स्वास्थ्य के कारण उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन के बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौर गई है. रतन टाटा को कितने मिले अवॉर्ड

देश के उद्योगपतियों में भीष्म पितामह माने जाने वाले रतन टाटा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. रतन टाटा के निधन से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहिए लाइव टाइम्स के साथ.

Ratan Tata Death Live Updates:

  • रतन टाटा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
  • पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वे सादगी और विनम्रता की प्रतिमूर्ति थे. जब भी मैंने उन्हें राष्ट्रपति भवन में भोज के दौरान आमंत्रित किया, वो आते थे. इतना बड़ा उद्योगपति होने के बावजूद उनसे मिलकर कभी नहीं लगता था कि वो बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं. वो एक साधारण व्यक्ति थे और हमेशा प्रोटोकॉल का पालन करते थे.
  • महाराष्ट्र सरकार में मंत्री उदय सामंत ने कहा कि रतन टाटा सिर्फ एक उद्योगपति ही नहीं बल्कि एक प्रतिबद्ध व्यक्ति थे. इसलिए उनकी स्मृति में हमने उद्योग रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर रतन टाटा उद्योग रत्न पुरस्कार कर दिया है. इतना ही नहीं मुंबई में बनने जा रही उद्योग भवन का नाम भी रतन टाटा के नाम पर रख जाएगा.
  • केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि रतन टाटा हमारे देश के नवरत्नों में से एक हैं. मैंने उनके साथ कुछ समय बिताया है. वे बहुत ही सहज, साधारण और स्नेहिल व्यक्ति थे. उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी कमी हमें हमेशा खलेगी.
  • उद्योगपति रतन टाटा का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए वर्ली श्मशान घाट लाया गया, कुछ ही देर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वर्ली श्मशान घाट पहुंचे.
  • रतन टाटा की अंतिम यात्रा वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना हुई, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, कांग्रेस नेता भूपिंदर हुड्डा ने कहा कि देश में उनका अपना स्थान था. वे देश के उद्योग जगत के स्तंभ थे, उनके जाने से जो शून्यता पैदा हुई है, उसे भरना असंभव है.
  • अभिनेता आमिर खान और निर्देशक किरण राव ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.
  • अंबानी परिवार ने भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने एनसीपीए ग्राउंड में रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.
  • रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई पहुंच गए हैं.
  • बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रतन टाटा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से एक युक का अंत हो गया. उनके साथ मैंने कई शानदार पल बिताए, कई अभियानों के दौरान हम साथ-साथ शामिल रहे.
  • रतन टाटा के पार्थिव शरीर को दफनाया नहीं जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को इलेक्ट्रिक अग्निदाह में रखा जाएगा और इसके बाद उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
  • रतन टाटा के निधन के बाद से ही उनके लिए भारत रत्न की मांग की होने लगी है. इसी बीच अब महाराष्‍ट्र कैबिनेट ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से दिवंगत रतन टाटा को सम्मानित करने का केंद्र से आग्रह करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है.
  • NCP-SCP प्रमुख शरद पवार और सुप्रिया सुले ने मुंबई के NCPA मैदान में रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी. वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.
  • पीएम मोदी ने फोन पर नोएल टाटा से बात की. बता दें कि नोएल टाटा रतन टाटा के बाद संभावित उत्तराधिकारियों की लिस्ट में सबसे आगे हैं. नोएल टाटा रतन टाटा के पिता नवल टाटा की दूसरी पत्नी के बेटे हैं. इसका मतलब यह है कि नोएल टाटा और रतन टाटा सौतेले भाई हैं.
  • उद्योगपति रतन टाटा का पार्थिव शरीर मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स पहुंच गया है. शाम चार बजे तक लोग उनका अंतिम दर्शन कर पाएंगे.
  • राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कहा कि रतन टाटा के निधन के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ. यह मेरे लिए एक निजी क्षति की तरह है. ऐसे लोगों का मिलना बहुत मुश्किल है, मैंने अपने पूरे जीवन में उनके जैसे कोई दूसरा व्यक्ति नहीं देखा है.
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सरकार की तरफ से रतन नवल टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘रतन टाटा जी एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे. उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया. अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के कारण उन्होंने कई लोगों का प्रिय बना लिया.

यह भी पढ़ें: Tata Group of Companies: आखिर कौन हैं Noel Tata, जो लेने जा रहे हैं Ratan Tata की जगह

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00